All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

दो दिन में पूरा भरा यह आईपीओ, रोज बढ़ रही है जीएमपी, पैसा लगाने को अभी बचा है एक दिन

IPO

ceigall India IPO-अगर आप भी सीगल इंडिया आईपीओ में पैसा लगाने की योजना बना रहे हैं तो आपको कम से कम ₹14,837 रुपये निवेश करने होंगे.

नई दिल्‍ली. इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनी सीगल इंडिया लिमिटेड का आईपीओ (Ceigall India IPO) दो दिन में ही पूरी तरह भर गया. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, इश्‍यू अब तक 1.23 गुना सब्सक्राइब हुआ है. सीगल इंडिया आईपीओ एक अगस्‍त को खुला था. यह पांच अगस्‍त को बंद हो जाएगा. ग्रे मार्केट में भी सीगल इंडिया के इश्‍यू को अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिल रहा है. इश्‍यू के अनलिस्‍टेड शेयर ग्रे मार्केट में 19 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे है.*

ये भी पढ़ें – Ola Electric IPO : क्या ब्लॉकबस्टर आईपीओ की लिस्ट में शामिल होगा ओला इलेक्ट्रिक, फेवर में है रेटिंग और रिव्यू

सीगल इंडिया आईपीओ के 2,74,17,222 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जबकि ऑफर पर 2,23,13,663 शेयर थे. खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित भाग को 1.65 गुना सब्सक्रिप्शन है, जबकि गैर संस्थागत निवेशकों का हिस्सा 1.75 गुना सब्सक्राइब हुआ. इसी तरह योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) का हिस्सा 1 फीसदी तो कर्मचारी हिस्सा 5.47 गुना बुक हुआ. साल 2002 स्‍थापित कंपनी एलिवेटेड रोड, फ्लाईओवर, पुल, रेलवे ओवरपास, टनल, हाईवे और एक्सप्रेसवे सहित अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन का काम करती है.

प्राइस बैंड ₹380-₹401
इश्यू का प्राइस बैंड ₹380-₹401 है. रिटेल निवेशक निम्‍नतम एक लॉट यानी 37 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड ₹401 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो आपको ₹14,837 इन्वेस्ट करने होंगे. वहीं, एक रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 481 शेयरों के लिए बोली लगा सकता है. इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइस बैंड के हिसाब से ₹192,881 इन्वेस्ट करने होंगे.

सीगल इंडिया आईपीओ का का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व है. इसके अलावा 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित है.

ये भी पढ़ें – IPO : एकम्स ड्रग्स के आईपीओ को निवेशकों ने लिया हाथो हाथ, 63 गुना हुआ सब्सक्राइब, लेकिन जीएमपी घटकर 25%

₹1,252.66 करोड़ जुटाना चाहती कंपनी
इस आईपीओ के जरिए सीगल इंडिया कंपनी ₹1,252.66 करोड़ जुटाना चाहती है. इश्‍यू में कंपनी ₹684.25 करोड़ के 17,063,640 नए शेयर जारी करेगी. जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस विंडो के जरिए ₹568.41 करोड़ के 14,174,840 शेयर बेचेंगे. सीगल इंडिया लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹380-₹401 तय किया है.

ये भी पढ़ें – TATA के इस शेयर को खरीदने के लिए मची होड़, 52 हफ्ते के टॉप पर पहुंची कीमत

75 रुपये है जीएमपी
ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाली वेबसाइट, आईपीओवॉच डॉट इन के अनुसार, सीगल इंडिया का शेयर ग्रे मार्केट में 19 फीसदी यानी ₹75 प्रति शेयर के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है. ऐसे में अपर प्राइस बैंड ₹401 के हिसाब से इसकी लिस्टिंग ₹476 पर हो सकती है. लेकिन, निवेशकों को इस बात को जरूर जान लेना चाहिए कि यह आवश्‍यक नहीं है कि जिस आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट में प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हों, उसकी लिस्टिंग भी प्रीमियम पर हो. इसका उल्‍ट भी हो सकता है.

(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top