गिरफ्तार किए गए लोगों ने दावा किया कि उन्होंने ताज महल को ‘तेजोमहालय’, एक शिव मंदिर मानकर प्लास्टिक की बोतलों में पवित्र गंगा जल चढ़ाया था.
ये भी पढ़ें:- Wild Animal Fight Video: 7 शेरनियों से अकेला भिड़ गया हिप्पो, फिर जो हो गया शायद ही देखा हो कभी | देखें वीडियो
Taj Mahal : ताज महल को लेकर अक्सर एक पक्ष द्वारा ऐसा दावा किया जाता है कि वो मुमताज का मकबरा नहीं, बल्कि एक शिव मंदिर है, जिसे तोड़कर शाहजहां ने ताज महल का निर्माण कराया था. हालांकि हालांकि इन दावा की पुष्टि करने वाला ऐसा कोई साक्ष्य अभी तक नहीं मिला है, लेकिन बीते शनिवार ताज महल के अंदर कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद आगरा में हड़कंप मच गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सावन माह के अवसर पर उत्तर प्रदेश के आगरा में विश्व धरोहर ताज महल पर गंगाजल चढ़ाने के आरोप में एक दक्षिणपंथी संगठन के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों ने दावा किया कि उन्होंने ताज महल को ‘तेजोमहालय’, एक शिव मंदिर मानकर प्लास्टिक की बोतलों में पवित्र गंगा जल चढ़ाया था.
ये भी पढ़ें- Video: बस में सीट मिलने ही वाली थी तभी पीठ तुड़वा बैठा यात्री, कमाल है आगे का नजारा
इन बेवकुफो को कोई समझाओ कीं सावन में गंगा जल शिवलिंग पर चढ़ाया जाता है ना कीं कब्र पर
— Gaurav Yadav (@ygauravyadav) August 3, 2024
आगरा :ताजमहल के अंदर कब्र पर अखिल भारत हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने गंगाजल चढ़ाया।#tajmahal pic.twitter.com/6s0vDrc0CO