Paris Olympics 2024: 22 साल के युवा लक्ष्य सेन ने खेलों के महाकुंभ में वो कर दिखाया जो इससे पहले किसी भारतीय पुरुष खिलाड़ी ने नहीं किया था. ओलंपिक के बड़े मंच पर अपना दम दिखाते हुए बड़े बड़े स्टार चित किया और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. ओलंपिक के दौरान और इससे पहले लक्ष्य के लगाए शॉट्स विरोधियों को पस्त कर रहे हैं. उनको शॉट्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें:- IND vs SL 3rd T20 Super Over: सूर्या ने एंड कंपनी ने सुपर ओवर में जीता तीसरा टी20, सीरीज पर 3-0 से किया कब्जा
नई दिल्ली. भारतीय बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच दिया है. 22 साल के इस युवा ने खेलों के महाकुंभ में वो कर दिखाया जो इससे पहले किसी भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी ने नहीं किया था. ओलंपिक के बड़े मंच पर अपना दम दिखाते हुए बड़े-बड़े स्टार को चित किया और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली. ओलंपिक के दौरान और इससे पहले लक्ष्य के लगाए शॉट्स विरोधियों को पस्त कर रहे हैं. उनके शॉट्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे हम भी आपके लिए लेकर आए हैं.
पेरिस ओलंपिक में भारत बैडमिंटन में पुरुष सिंगल्स में पहली बार मेडल जीतने के करीब है. लक्ष्य सेन ने शुक्रवार शाम चीनी ताइपे के खिलाड़ी चोउ तिएन चेन के खिलाफ पहला गेम हारने के बाद 19-21, 21-15 और 21-12 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की. अब मेडल जीतकर इतिहास के पन्नों में नाम लिखने से वह महज 2 कदम दूर हैं. भारत के लिए इस पेरिस ओलंपिक में पहला गोल्ड जीतने का मौका उनके पास होगा.
ये भी पढ़ें:- IND vs SL ODI Schedule: वनडे सीरीज में बदल जाएगा मैच का समय, जानें कब और कहां होंगे मुकाबले
ये भी पढ़ें:- अभी गेंद हमारे पाले में नहीं है… एमएस धोनी का फेवरेट बॉलर कौन? नाम किया उजागर
लक्ष्य का वीडियो हुआ वायरल
भारतीय बैडमिंटन सनसनी लक्ष्य सेन ने इस ओलंपिक में ना सिर्फ अपने खेल से बड़ी रैंकिंग वाले खिलाड़ियों को चित किया है बल्कि अपने शॉट्स और कोर्ट कवरेज से भी सुर्खियां बटोरी है. 22 साल के इस युवा बैडमिंटन खिलाड़ी की पहुंच कोर्ट के हर कोने में है. वह नीचे गिरते हुए भी शटल को विरोधी के खेमे में पहुंचा देते हैं. बैक हैंड शॉट्स हो या फोर हैंड जब वो शॉट्स लगाते हैं तो सामने वाले खिलाड़ी को आसानी से समझ नहीं आता शटल कहां गिरने वाली है.
वीडियो में लक्ष्य का डेनमार्क के खिलाड़ी खिलाफ लगाया गया शॉट वायरल हो रहा है. यह एक पुराने मैच की क्लिप है जिसमें वह सामने की तरफ गिरते हुए शटल मारते हैं और फिर पलट झपकते ही उठकर पीछे जाकर नीचे गिरते शटल को मारकर डेनमार्क के खिलाड़ी के खेमे में पहुंचा देते हैं. शॉट इतना जबरदस्त था कि विरोधी खिलाड़ी कुछ कर नहीं पाया और अपना माथा पकड़ लिया.