All for Joomla All for Webmasters
खेल

Olympics Hockey: भारत सेमीफाइनल में, ब्रिटेन को शूटआउट में हराया, 43 मिनट 10 खिलाड़ियों के साथ खेली टीम इंडिया

India vs Great Britain Quarterfinal: भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन को शूटआउट में हराया. दोनों टीमें निर्धारित समय तक 1-1 की बराबरी पर थीं. इसके बाद भारत ने ब्रिटेन को शूटऑफ में 4-2 से हराया. इस मैच की खास बात यह रही कि भारत मैच के ज्यादातर समय 10 खिलाड़ियों के साथ खेला.

ये भी पढ़ें:-IND vs SL: रोहित ने तय की भारत की Playing XI! इस खिलाड़ी को बनना पड़ सकता है ‘बलि का बकरा’

नई दिल्ली. : भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन को शूटआउट में हराया. दोनों टीमें निर्धारित समय तक 1-1 की बराबरी पर थीं. इसके बाद दोनों टीमों के बीच शूटआउट खेला गया. भारत ने ब्रिटेन को शूटऑफ में 4-2 से हराया. इसके साथ ही भारत लगातार दूसरे ओलंपिक में सेमीफाइनल में पहुंच गया है. इस मैच की खास बात यह रही कि भारत मैच के ज्यादातर समय 10 खिलाड़ियों के साथ खेला.

ओलंपिक में आजादी के बाद भारत का पहला गोल्ड ग्रेट ब्रिटेन को हराकर आया था. टोक्यो ओलंपिक में भारत ने क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन को ही हराया था. भारत ने हॉकी में ब्रिटेन पर यह दबदबा पेरिस ओलंपिक में भी बनाए रखा. भारत ने इस बार उसे 1-1 की बराबरी के बाद शूटआउट में हराया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला अर्जेंटीना या जर्मनी से होगा.

ये भी पढ़ें– अभी गेंद हमारे पाले में नहीं है… एमएस धोनी का फेवरेट बॉलर कौन? नाम किया उजागर

ग्रेट ब्रिटेन ने किया पहला हमला
ग्रेट ब्रिटेन ने चौथे मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया. भारत ने इसका बचाव तो किया, लेकिन ब्रिटेन को दूसरा पेनाल्टी कॉर्नर मिल गया. भारत ने इस पर भी गोल नहीं करने दिया. अमित रोहिदास ने शानदार बचाव किया. भारत ने इसके बाद पलटवार किया और अगले ही मिनट में ब्रिटेन के डी तक पहुंचा. हालांकि, वह गोल नहीं कर सका. ब्रिटिश टीम ने 11वें मिनट में तीसरा पेनाल्टी कॉर्नर लिया, लेकिन गोल नहीं कर पाया. भारत को आखिरी दो मिनट में तीन पेनाल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन वह इन्हें गोल में नहीं बदल पाया. पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमों को 3-3 पेनाल्टी कॉर्नर मिले.

अमित रोहिदास को रेड कार्ड 
दूसरे क्वार्टर में भारत को तब बड़ा झटका लगा, जब अमित रोहिदास को रेड कार्ड दिखाया गया. दरअसल, अमित रोहिदास की स्टिक ब्रिटिश खिलाड़ी कैलनल को लगी थी. इसी कारण उन्हें रेड कार्ड दिखाया गया. अमित रोहिदास के बाहर जाने के चलते भारत को आखिरी 43 मिनट 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा.

ये भी पढ़ेंVideo: पेरिस ओलंपिक में रचा इतिहास, लक्ष्य सेन के शॉट्स ने मचाई सनसनी, विरोधी खिलाड़ी हैरान, पकड़ा माथा

भारत ने चौथे पेनाल्टी कॉर्नर पर किया गोल
भारत ने मैच का पहला गोल कर दिया है. भारत ने यह गोल मैच के 22वें मिनट में मिले पेनाल्टी कॉर्नर पर किया. कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर के मौके को भुनाया और शानदार गोल कर भारत को 1-0 से आगे कर दिया. यह हरमनप्रीत का टूर्नामेंट में सातवां गोल है.

ब्रिटेन ने 27वें मिनट में की बराबरी
ब्रिटेन ने दूसरे क्वार्टर के 10वें मिनट में फिर पीसी हासिल की, लेकिन भारतीय डिफेंडर्स ने अच्छा काम किया. ब्रिटेन गोल नहीं कर सका. हालांकि, ब्रिटेन ने भारत पर दबाव बनाए रखा. उसे इसका फायदा 27वें मिनट में मिला. ब्रिटेन ने मैच के 27वें मिनट में बराबरी गोल कर दिया है. उसके लिए यह गोल ली मोर्टन ने किया. दूसरे क्वार्टर के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं.

ये भी पढ़ें– इंडिया वर्सेस श्रीलंका पहला वनडे टाई होने के बावजूद क्यों नहीं हुआ सुपर ओवर? क्या है आईसीसी का नियम

ब्रिटेन ने तीसरे क्वार्टर में बनाया दबाव 
ब्रिटेन ने तीसरे क्वार्टर की शुरुआत से ही भारत पर दबाव बनाया. उसे इस क्वार्टर में तीन पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किए, लेकिन गोल नहीं कर पाया. हर वक्त मुस्तैद गोलकीपर श्रीजेश भारत की दीवार बने रहे. तीसरे क्वार्टर के आखिरी मिनट में सुमित को ग्रीन कार्ड दिखाया गया. इस कारण वे दो मिनट तक मैदान से बाहर रहे. तीसरे क्वार्टर की समाप्ति पर स्कोर 1-1 से बराबर रहा.

चौथे क्वार्टर की शुरुआत में ब्रिटिश खिलाड़ी को ग्रीन कार्ड
चौथे क्वार्टर की शुरुआत में ब्रिटिश खिलाड़ी शिपर्ले को ग्रीन कार्ड मिला. उधर, सुमित मैदान पर लौट आए. इस तरह मैच में दो मिनट के लिए ही सही दोनों टीमों के पास 10-10 खिलाड़ी रहे. दो मिनट बाद शिपर्ले मैदान पर लौट आए. एक बार फिर ब्रिटेन के पास अब 11 खिलाड़ी हो गए. हालांकि, वह इसका फायदा नहीं उठा पाया. भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रिटेन को 1-1 पर रोक दिया. इसके बाद दोनों टीमों के बीच पेनाल्टी शूटआउट हुआ.

ये भी पढ़ें– इंडिया हाउस में मनेगा ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने का जश्न, राहुल द्रविड़ बनेंगे गवाह

शूटआउट की शुरुआत ब्रिटेन ने किया. उसने पहला गोल किया. जेम्स आल्ड्रिन ने यह गोल दागा.
हरमनप्रीत सिंह ने शूटआउट के पहले प्रयास में किया गोल. स्कोर 1-1 से बराबर हो गया है.
ब्रिटेन शूटऑफ में 2-1 से आगे,
सुखजीत सिंह ने एक बार फिर स्कोर बराबर कर दिया है. स्कोर फिर से 2-2 से बराबर हो गया है.
ब्रिटेन अपने तीसरे प्रयास में फेल. पीआर श्रीजेश ने ऐसा गोल कवर किया कि कोनोर विलियम्सन अपना शॉट बाहर मार बैठे.
भारत ने तीसरा गोल किया. ललित ने आसानी से गोल कर भारत को शूटआउट में 3-2 से आगे कर दिया है.
ब्रिटेन शूटआउट में चौथा प्रयास भी चूक गया है. पीआर श्रीजेश एक बार फिर तेजी से आगे आए और गोल को कवर कर लिया. रोपर जल्दबाजी में गेंद को हवा में मार बैठे.
राजकुमार ने भारत के लिए शूटआउट में चौथा गोल कर दिया है. भारत ने इसके साथ ही मैच जीत लिया है. शूटऑफ में स्कोर रहा भारत 4- ब्रिटेन 2. भारत अब सेमीफाइनलम में पहुंच गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top