All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

अब होगा Sovereign Gold Bonds के निवेशकों को बंपर फायदा, RBI ने फाइनल रिडेंप्शन प्राइस किया तय

gold__pexels

नई दिल्ली: पिछले दिनों बजट में कस्टम ड्यूटी घटाने के बाद सोने के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. इसी बीच सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने वालों को सरकार की तरफ से तोहफा दिया गया है. RBI ने 5 अगस्त को जारी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए फाइनल रिडेंप्शन प्राइस की घोषणा कर दी है.

ये भी पढ़ें:- Banking Rules: बैंक अकाउंट-PPF में होंगे चार नॉम‍िनी, आपके फायदे के ल‍िए बैंक‍िंग स‍िस्‍टम में बदलाव कर रही सरकार

इतना रिटर्न मिलेगा?

रिजर्व बैंक द्वारा जब इन गोल्ड बॉन्ड को इश्यू किया गया था, तब इनकी कीमत 3,119 रुपए प्रति ग्राम थी. अब जब आरबीआई ने इसके रिडीम प्राइस को 6,938 रुपये प्रति ग्राम तय किया है, तो ऐसे में निवेशकों को 122 प्रतिशत तक का रिटर्न मिलेगा. इसकी फाइनल रिडेंप्शन डेट 15 अगस्त तय की गई है.

ये भी पढ़ें:- रक्षाबंधन से जनमाष्टमी तक रेलवे ने किया कंफर्म टिकट का इंतजाम, इन रूट्स पर चलेगी 18 स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट

कैसे तय किया गया रिडीम प्राइस?

आरबीआई की तरफ से जानकारी दी गई कि 29 जुलाई से 2 अगस्त के बीच सोने के प्राइस को कैल्क्यूलेट करके जो एवरेज प्राइस मिला, उसी के आधार पर गोल्ड बॉन्ड के मैच्योरिटी अमाउंट को तय किया गया है. इसका प्राइस 99.9 प्रतिशत शुध्दता वाले सोने के बंद भाव के हिसाब से ही तय किया जाता है.

कितना फिक्स रिटर्न मिलता है?

इस स्कीम के तहत इंवेस्टर्स को 2.75 प्रतिशत का फिक्स रिटर्न दिया जाता है. ऐसे में आठ साल के दौरान निवेशकों को 144 प्रतिशत का कुल रिटर्न मिला है. इसका मतलब 12 प्रतिशत का सीएजीआर रहा है.

ये भी पढ़ें:- ITR को 30 दिन बाद E-Verify कराने पर क्या होगा? कितना लगेगा जुर्माना? जानिए Income Tax के नियम

बंद हो सकती है यह स्कीम?

मनी कंट्रोल की एक खबर के मुताबिक, सरकार के सोने पर कस्टम ड्यूटी कम करने के बाद सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की डिमांड में कमी आ सकती है. वहीं सूत्रों का मानना है कि सरकार के लिए यह स्कीम महंगी पड़ रही है. यही वजह है कि सरकार इस स्कीम को बंद करने या इसे कम करने की योजना बना रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top