All for Joomla All for Webmasters
समाचार

पहाड़ों पर बादलफाड़ तबाही… अभी और होगी बारिश, UP-बिहार में भी अलर्ट, पढ़ ले मौसम विभाग का अपडेट

Weather Rain Update: सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी सुबह से ही सही साबित होती दिख रही है. दिल्ली-NCR में सुबह से सुहावना मौसम हो चुका है. साथ ही मौसम विभाग (IMD) ने 7 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

Weather Monsoon Update: पूरे भारत में इस समय मानसून के कारण मूसलाधार बारिश हो रही है. हालांकि देश की राजधानी दिल्ली में बारिश रुक-रुक कर हो रही है. कल यानी रविवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में बारिश हुई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, कोंकण क्षेत्र, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें:- रक्षाबंधन पर घर जाना है? टिकट बुक करते समय अपनाएं ये ट्रिक, हर बार मिलेगी कंफर्म सीट

मौसम विभाग के अनुसार मानसून अपने सक्रिय चरण में है. उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश  में एक गहरा दबाव है. दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में कम दबाव है. पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, कोंकण क्षेत्र, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में अत्यधिक भारी बारिश की उम्मीद है, जिसके लिए रेल अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली में बारिश का अलर्ट
सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 27 डिग्री पर आ सकता है. 6 अगस्त को बारिश बढ़ सकती है. 6 और 7 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री तक रह सकता है. 8 और 9 अगस्त को बारिश फिर से हल्की हो जाएगी. बादल छाए रहेंगे.

ये भी पढ़ें:- वायनाड भूस्खलन पीड़ितों का तेजी से होगा क्लेम सेटलमेंट, वित्त मंत्रालय ने LIC समेत बीमा कंपनियां को दिए निर्देश

पहाड़ों पर भारी बारिश के आसार
पहाड़ों पर यानी हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज बारिश हो रही है. पहाड़ी इलाकों में बारिश रौद्र रूप दिखा रहा है. लैंडस्लाइड की खबरें लगातार आ रही हैं. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. यहां मौसम विभाग ने 7 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

अन्य राज्यों का रहेगा यह हाल
महाराष्ट्र में भी भारी बारिश से जीवन अस्त व्यस्त है. IMD ने पालघर, पुणे और सतारा जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, कोलकाता समेत देश के अधिकांश हिस्सों में इस वक्त मानसून के कारण भारी बारिश हो रही है.

ये भी पढ़ें:- खुशखबरी! बढ़ सकता है न्यू हाउसिंग स्कीम का दायरा, घर खरीदने पर ब्याज में ज्यादा छूट, तेज होगी अप्रूवल प्रोसेस

साथ ही मौसम विभाग ने कहा है पूर्वी मध्य प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम हरियाणा, उत्तर-पश्चिम तेलंगाना, गुजरात क्षेत्र, सौराष्ट्र और कच्छ, उत्तर महाराष्ट्र, तमिलनाडु, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कुछ स्थानों पर गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं केरल, लेह, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बिहार, दक्षिण गंगा पश्चिम बंगाल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी बारिश की संभावना है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top