All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News : आज Titan, Infosys, SBI, Zomato समेत इन शेयरों में रहेगी हलचल, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today : आज यानी 5 अगस्‍त 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Titan Company, Infosys, SBI, Zomato, Amara Raja Energy, Britannia Industries, LIC Housing, JK Tyre, Mahindra & Mahindra, SJVN, Power Grid Corporation, Bank of India, Ambuja Cements, Divis Lab, IOC, BPCL, HPCL जैसे शेयर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :- Ola Electric IPO : क्या ब्लॉकबस्टर आईपीओ की लिस्ट में शामिल होगा ओला इलेक्ट्रिक, फेवर में है रेटिंग और रिव्यू

Titan Company  

ज्‍वैलरी के प्रमुख रिटेल विक्रेता और घड़ी विनिर्माता टाइटन का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही के लिए 5.42 फीसदी घटकर 715 करोड़ रुपये रहा है. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 756 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि कंपनी की बिक्री 12.64 फीसदी बढ़कर 12,223 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 10,851 करोड़ रुपये थी. टाइटन का कुल खर्च जून तिमाही में 12.75 फीसदी बढ़कर 12,413 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी की कुल आमदनी जून तिमाही में 11.44 फीसदी बढ़कर 13,386 करोड़ रुपये रही है. 

Infosys

इंफोसिस ने कहा कि गुड्स एंड सर्विसेज टैक्‍स इंटेलिजेंस (डीजीजीआई) वित्त वर्ष 2017-2018 के लिए 3898 करोड़ रुपये की पूर्व-कारण बताओ नोटिस कार्यवाही बंद कर रहा है. 31 जुलाई को भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी को डीजीजीआई से 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की कथित टैक्‍स चोरी की डिमांड मिली थी. 

ये भी पढ़ें :- दो दिन में पूरा भरा यह आईपीओ, रोज बढ़ रही है जीएमपी, पैसा लगाने को अभी बचा है एक दिन

SBI

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 4.25 फीसदी बढ़कर 19,325 करोड़ रुपये रहा है. कंसोलिडेटेड आधार पर बैंक का मुनाफा जून तिमाही में 17,035 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर रहा है. बैंक की प्रमुख ब्याज आय 5.71 फीसदी बढ़कर 41,125 करोड़ रुपये हो गई. बैंक की अन्य आय जून तिमाही में घटकर 11,162 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 12,063 करोड़ रुपये थी. 

Zomato

ऑनलाइन ऑर्डर पर खाने-पीने का सामान पहुंचाने वाले प्‍लेटफॉर्म जोमैटो ने इस साल मार्च तक ग्राहकों से प्‍लेटफॉर्म फीस के रूप में 83 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी की सालाना रिपोर्ट में यह बात कही गई है. जोमैटो ने पिछले साल अगस्त में प्रत्येक ऑर्डर पर प्‍लेटफॉर्म शुल्क लेना शुरू किया था. प्‍लेटफॉर्म शुल्क को जोमैटो के समायोजित रेवेन्‍यू को बढ़ाने वाले तीन प्रमुख फैक्‍टर्स में से एक बताया गया है. कंपनी की आमदनी पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में सालाना आधार पर 27 फीसदी बढ़कर 7792 करोड़ रुपये हो गई. 

ये भी पढ़ें :- क्या शेयर बाजार में आने वाला है बड़ा करेक्शन? सोमवार को Nifty ने तोड़ा ये लेवल्स तो हो जाएं सावधान

Britannia Industries

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड का मुनाफा जून तिमाही में 10.85 फीसदी बढ़कर 504.88 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी ने एक साल पहले अप्रैल-जून तिमाही में 455.45 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. जून तिमाही में उत्पाद बिक्री से आय 4.03 फीसदी बढ़कर 4,129.92 करोड़ रुपये हो गई है. कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसकी परिचालन आय 5.97 फीसदी बढ़कर 4,250.29 करोड़ रुपये हो गई है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top