टेक्सटाइल स्टॉक्स में मंगलवार को जोरदार उछाल दिखा. यह तेजी ऐसे वक्त आई जब पूरा बाजार हरे निशान में आने के लिए जद्दोजहद करते हुए आखिरकार लगातार तीसरे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ.
ये भी पढ़ें:- Stock market today: बाजार में बहार, सेंसेक्स और निफ्टी 1% से ज्यादा उछले; निवेशकों को 7 लाख करोड़ का फायदा
नई दिल्ली. आज शेयर बाजार में टेक्सटाइल स्टॉक्स का बोलबाला रहा. जो शेयर पिछले कई दिनों से गिरावट की मार झेल रहे थे वे भी तेजी से ऊपर जाने लगे. टेक्सटाइल सेक्टर के शेयर आज करीब 19 फीसदी तक चढ़े. सबसे ज्यादा फायदे में एसपी अपैरल्स रहा जो 20% के उछाल के साथ बंद हुआ. यह शेयर एक दिन 157 रुपये से ज्यादा बढ़ा है. इसके बाद गोकुलदास एक्सपोर्टस रहा जो इंट्रा डे में 19 फीसदी तक गया लेकिन बाजार बंद होने तक 16 फीसदी पर आ गया. यह शेयर पिछले 5 दिन से गिरावट झेल रहा था.
इसके अलावा केपीआर मिल्स (14.26%), वर्धमान टेक्सटाइल (3.46%), वेल्सपन लिविंग (4.41%), नितिन स्पिनर्स (6.64%) और हिमंतसिंगका सीड (5.94%) के शेयर भी अच्छी-खासी बढ़त के साथ बंद हुए. इस तेजी के पीछे बांग्लादेश में उपजे हालिया हालातों को वजह बताया जा रहा है.
क्या है बांग्लादेश से कनेक्शन
दरअसल, बांग्लादेश कपड़ा निर्माण के हब के रूप में देखा जाता है. दुनिया के बड़े-बड़े ब्रांड्स के कपड़े यहां तैयार किये जाते हैं. इसके बाद इन्हें यहां से एक्सपोर्ट किया जाता है. बांग्लादेश में लेबर काफी सस्ता है इसलिए विदेशी कंपनियों के लिए यह एक आइडियल लोकेशन साबित होती है. बहरहाल अभी जो हालात बांग्लादेश में बने हैं उससे वहां की इकोनॉमी को धक्का लगने की आशंका है. इसकी चपेट में वहां के उद्योग-कारखाने भी आएंगे. संभव है कि बड़े अपैरल ब्रांड्स अभी कुछ समय के लिए अपना बिजनेस किसी और देश में शिफ्ट करने के बारे में सोचें. इस मौके का फायदा भारत को मिल सकता है. यही कारण है कि अचानक भारत के टेक्सटाइल सेक्टर से जुड़े शेयरों में तेज उछाल है. बाजार भविष्य में इनके अच्छे बिजनेस की उम्मीद कर रहा है.
ये भी पढ़ें :- Stocks in News : आज Titan, Infosys, SBI, Zomato समेत इन शेयरों में रहेगी हलचल, इंट्राडे में दिखेगा एक्शन
खरीदने से बचें
कुछ एनालिस्ट्स का मानना है कि बांग्लादेश संकट को देखते हुए टेक्सटाइल स्टॉक्स की खरीदारी से बचना चाहिए. एचडीएफसी सिक्योरिटीज में रिटेल रिसर्च के प्रमुख दीपक जसानी ने कहा है- बांग्लादेश में जो संकट चल रहा है इसकी वजह से संभव है कि फ्रेश ऑर्डर भारत की तरफ आ जाएं. लेकिन यह कुछ समय के लिए ही होगा क्योंकि अभी भी बांग्लादेश कॉस्ट के मोर्चे पर हमसे आगे है. अगर ये स्टॉक्स ऐसे ही बढ़ते रहते हैं तो निवेशकों को अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने से पहले विचार करना चाहिए. वेल्थ मिल्स सिक्योरिटीज में इक्विटीज के डायरेक्टर क्रांति बाथिनी का कहना है- इससे इन (टेक्सटाइल) स्टॉक्स को सेंटीमेंटल बूस्ट मिलेगा लेकिन रैली केवल एक इस ट्रिगर को लेकर इस रैली का पीछा करने से बचना चाहिए.