All for Joomla All for Webmasters
समाचार

‘बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाया गया, पुलिस पर हमले हुए’, राज्यसभा में क्या कुछ बोले एस जयशंकर

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि भारत लगातार बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर नजर बनाए हुए है. वहां अनुमानित 19,000 भारतीय नागरिक हैं.

ये भी पढ़ें शेख हसीना के इस्तीफा के बाद थम गई भारत-बांग्लादेश के बीच रेलसेवा, मैत्री एक्स्प्रेस सहित ये ट्रेनें हो गईं कैंसिल

S Jaishankar on Bangladesh Violence: बांग्लादेश में स्थिति फिलहाल नाजुक बनी हुई है. इसे लेकर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने मंगलवार (6 अगस्त) को राज्यसभा में कहा कि सुरक्षा प्रतिष्ठानों के नेताओं के साथ बैठक के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने स्पष्ट रूप से इस्तीफा देने का फैसला किया है. बहुत ही कम समय में, कुछ समय के लिए उन्होंने भारत आने की मंजूरी मांगी थी. वह कल शाम दिल्ली पहुंचीं.

बांग्लादेश की स्थिति को लेकर विदेश मंत्री ने कहा, ‘हम अपने राजनयिक मिशनों के माध्यम से बांग्लादेश में भारतीय समुदाय के साथ निकट और निरंतर संपर्क में हैं. वहां अनुमानित 19,000 भारतीय नागरिक हैं, जिनमें से लगभग 9000 छात्र हैं. अधिकांश छात्र जुलाई में लौट आए.’

ये भी पढ़ें:-  रोज वैली चिटफंड घोटाले का पैसा लौटा रही सरकार, सहारा के जमाकर्ताओं की बढ़ी उम्मीदें, मिलेंगे 80,000 करोड़

‘अल्पसंख्यकों की स्थिति गंभीर’

उन्होंने कहा, ‘हम अल्पसंख्यकों की स्थिति के संबंध में भी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. उनकी सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न समूहों और संगठनों द्वारा पहल की खबरें हैं कानून और व्यवस्था बहाल होने तक हम बेहद चिंतित रहेंगे. पिछले 24 घंटों में इस जटिल स्थिति के वीडियो में हमारे सीमा सुरक्षा बलों को असाधारण सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top