All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Post Office का शानदार लाइफ इंश्‍योरेंस प्‍लान, 50 लाख तक के सम एश्‍योर्ड और टैक्‍स बेनिफिट के साथ मिलेंगे ये फायदे

insurance

पोस्‍ट ऑफिस में पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस के तहत 6 इंश्‍योरेंस स्‍कीम चलाई जाती हैं. उन्‍हीं में से एक है होल लाइफ एश्योरेंस-सुरक्षा पॉलिसी. इसमें 50 लाख तक के सम एश्‍योर्ड के साथ कई फायदे दिए जाते हैं.

Post Office Insurance Scheme: अगर आप लाइफ इंश्‍योरेंस प्‍लान लेना चाहते हैं तो इसका ऑप्‍शन आपको पोस्‍ट ऑफिस में भी मिल सकता है. पोस्‍ट ऑफिस में पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (Postal Life Insurance-PLI) यानी डाक जीवन बीमा के नाम से एक स्‍कीम चलाई जाती है. ये स्‍कीम ब्रिटिश काल में  1 फरवरी 1884 को शुरू की गई थी, लेकिन बावजूद इसके ये लोगों के बीच बहुत पॉपुलर नहीं Postal Life Insurance के तहत 6 योजनाएं चलाई जाती हैं, जिनमें से एक है होल लाइफ एश्योरेंस-सुरक्षा (Whole Life Assurance-Suraksha). ये स्‍कीम 50 लाख रुपए तक का सम एश्‍योर्ड देती है. साथ ही कई अन्‍य बेनिफिट्स भी इसमें शामिल हैं. यहां जानिए इस स्‍कीम के बारे में-

ये भी पढ़ें:- बदल गए म्‍यूचुअल फंड के नियम! गड़बड़झाला करने वालों पर सख्‍त हुआ सेबी, बना दिया नया सिस्‍टम

कौन खरीद सकता है?

होल लाइफ एश्योरेंस-सुरक्षा पॉलिसी को कोई भी 19 साल से 55 साल तक का व्‍यक्ति खरीद सकता है. इस स्‍कीम के तहत पॉलिसी होल्‍डर को बोनस के साथ न्‍यूनतम सम एश्‍योर्ड 20,000 रुपए और अधिकतम 50 लाख रुपए तक मिलता है. अगर इस बीच पॉलिसी होल्‍डर की मौत हो जाए तो ये अमाउंट उसके उत्‍तराधिकारी या नॉमिनी को मिलता है.

4 साल बाद ले सकते है लोन

लगातार 4 साल तक पॉलिसी को चलाने के बाद पॉलिसी होल्‍डर को इस पर लोन लेने की भी सुविधा दी जाती है. अगर आप पॉलिसी को लंबे समय तक चला पाने में सक्षम नहीं हैं, तो आप इसे 3 साल बाद सरेंडर भी कर सकते हैं. लेकिन अगर आप इसे 5 साल से पहले सरेंडर करते हैं तो आपको इस पर बोनस का लाभ नहीं मिलेगा. 5 साल बाद सरेंडर करने पर बीमित राशि पर आनुपातिक बोनस का भुगतान किया जाता है.

ये भी पढ़ें:- FD Rates: अगस्त में इन बैंकों ने बदली एफडी दरें, कहां मिल रहा सबसे अधिक ब्याज, लिस्ट चेक करें

ये फायदे भी जानें

पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस में भरे गए प्रीमियम को इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत छूट हासिल कर सकते हैं. इस प्‍लान में प्रीमियम के भुगतान के लिए आपको मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक का विकल्‍प दिया जाता है. आप अपनी सुविधा के अनुसार विकल्‍प को चुन सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आप चाहें तो इस 59 वर्ष की आयु तक इस पॉलिसी को एंडोमेंट एश्योरेंस पॉलिसी (Endowment Assurance Policy) में भी कन्‍वर्ट करवा सकते हैं, बशर्ते कन्वर्जन की तारीख प्रीमियम पेमेंट की समाप्ति की तारीख या मैच्योरिटी की तारीख (Date of Maturity) के एक साल के अंदर नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा आप पॉलिसी को देश के किसी भी हिस्‍से में ट्रांसफर करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- Karnataka Bank ने दिया तोहफा! बैंक ने बढ़ाया FD पर ब्याज, चेक करें लेटेस्ट रेट्स

किसके लिए है ये स्‍कीम

पहले इस पॉलिसी का लाभ केवल सरकारी और अर्द्ध सरकारी कर्मचारी ही ले सकते थे, लेकिन साल 2017 के बाद पीएलआई के अंतर्गत चलाई जाने वाली सभी इंश्‍योरेंस पॉलिसी का लाभ डॉक्टर, इंजीनियर, वकील,  मैनेजमेंट कंसल्टेंट, चार्टर्ड अकाउंटेंट, आर्किटेक्ट,  बैंकरों व कर्मचारियों आदि के लिए भी उपलब्‍ध करवा दिया गया है. अगर आप इस स्‍कीम का लाभ लेना चाहते हैं तो इसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए https://www.indiapost.gov.in/Financial/Pages/Content/pli.aspx लिंक पर क्लिक करें या फिर टोल फ्री नंबर 1800 180 5232/155232 पर जानकारी ले सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top