All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News : आज Airtel, Marico, Adani Energy, Tata Power समेत इन शेयरों में रहेगी हलचल, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today : आज यानी 6 अगस्‍त 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Airtel, Marico, Adani Energy Solutions, ONGC, Tata Power, Bharti Hexacom, Tata Chemicals, RIL, Lupin, Emami, Marico, Dabur, Pidilite Industries, Biocon, Motherson Sumi Wiring India, Deepak Nitrite, Shree Cement, PB Fintech, PFC, Bata, Blue Star, Bosch, Gland Pharma, Gujarat Gas, TVS Motor Company, Vedanta, VIP Industries जैसे शेयर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :-  Market Analysis: दुनिया भर के शेयर बाजारों में आखिर क्‍यों मचा कोहराम? इन 5 कारणों से समझिए

Tata Power के नतीजे आज

आज Tata Power और Shree Cement के जून तिमाही के लिए नतीजे घोषित किए जाएंगे. इनके अलावा Lupin, PB Fintech, PFC, Bata, Blue Star, Bosch, Cummins India, EIH, Gland Pharma, Gujarat Gas, PI Industries, Symphony, TVS Motor Company, Vedanta और VIP Industries के भी नतीजे आज आएंगे. 

Airtel

भारती एयरटेल का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2.5 गुना बढ़कर 4160 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एआरपीयू बढ़ने और कैपेक्‍स में कमी आने से मुनाफे में इतनी बड़ी ग्रोथ रही. कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 1612.5 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. परिचालन आय 38,506.4 करोड़ रुपये हो गयी जो पिछले साल की जून तिमाही के 37,440 करोड़ रुपये से 2.8 फीसदी अधिक है. एआरपीयू भारत में बढ़कर 211 रुपये हो गया जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 200 रुपये था. 

ये भी पढ़ें :-  क्या शेयर बाजार में आने वाला है बड़ा करेक्शन? सोमवार को Nifty ने तोड़ा ये लेवल्स तो हो जाएं सावधान

Marico

एफएमसीजी कंपनी मैरिको लिमिटेड का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 8.71 फीसदी बढ़कर 474 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 436 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी की परिचालन आय 6.7 फीसदी बढ़कर 2,643 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 2,477 करोड़ रुपये थी. कुल खर्च 6.08 फीसदी बढ़कर 2,075 करोड़ रुपये हो गया.

Adani Energy Solutions

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने क्यूआईपी के जरिए 8373.10 करोड़ रुपये जुटाए हैं. अडानी ग्रुप कंपनी ने कहा कि जुलाई, 2015 में अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड से अलग होकर लिस्‍ट होने के बाद से उसने कैपिटल मार्केट में पहली इक्विटी जुटाई है. कंपनी ने कहा कि एईएसएल ने 8373 करोड़ रुपये (एक अरब डॉलर) का क्यूआईपी सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. यह भारत के पावर सेक्‍टर में सबसे बड़ा क्यूआईपी है.

ये भी पढ़ें :-  Stocks in News : आज Titan, Infosys, SBI, Zomato समेत इन शेयरों में रहेगी हलचल, इंट्राडे में दिखेगा एक्‍शन

ONGC

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही में 15 फीसदी घटकर 8938.10 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 10526.78 करोड़ रुपये था. ओएनजीसी ने ऑयल एंड गैस खोज के लिए सर्वेक्षण और कुओं की खुदाई में खर्च हुए 1669.73 करोड़ रुपये को बट्टे खाते में डाल दिया, क्योंकि ये प्रयास असफल रहे. जिससे मुनाफे पर असर हुआ. 

Tata Chemicals

टाटा केमिकल्स का जून में समाप्त मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही का मुनाफा 72 फीसदी घटकर 150 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 532 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी की कुल आय भी घटकर 3836 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 4267 करोड़ रुपये थी.  कंपनी का कुल खर्च 3527 करोड़ रुपये से बढ़कर 3621 करोड़ रुपये हो गया.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top