जीवन बीमा निगम ने चार नए बीमा प्लांस लॉन्च किए हैं. ये प्लान टर्म इंश्योरेंस प्लान हैं. इन प्लान के नाम LIC का युवा टर्म, LIC का डिजी टर्म, LIC का युवा क्रेडिट लाइफ, LIC का डिजी क्रेडिट लाइफ हैं.
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने टर्म इंश्योरेंस और लोन चुकाने के लिए सेक्योरिटी प्रदान करने के लिए नए टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्लान LIC का युवा टर्म, LIC का डिजी टर्म, LIC का युवा क्रेडिट लाइफ, LIC का डिजी क्रेडिट लाइफ लॉन्च किए हैं. ये प्लान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से उपलब्ध हैं.
ये भी पढ़ें:- बांग्लादेश में हिंसा के बीच Air India का बड़ा ऐलान, ढाका के लिए कैंसिल कीं फ्लाइट्स
LIC ने आवास, शिक्षा और वाहन जैसे लोन देनदारियों को कवर करने के लिए टर्म इंश्योरेंस प्लान पेश किया है, ताकि बीमाधारक के रिश्तेदारों को लोन चुकाने के लिए सेक्योरिटी नेट के तौर पर कार्य किया जा सके.
LIC ने ऑफलाइन ग्राहकों के लिए LIC का युवा टर्म और ऑनलाइन ग्राहकों के लिए LIC का डिजी टर्म लॉन्च किया है. ऑफलाइन ग्राहकों के लिए LIC का युवा क्रेडिट लाइफ, LIC का डिजी क्रेडिट लाइफ, जो केवल ऑनलाइन उपलब्ध है.
क्या है LIC का युवा टर्म/डिजी टर्म?
LIC का युवा टर्म/डिजी टर्म एक नॉन-पार, नॉन-लिंक्ड, लाइफ, इंडिविजुअल, प्योर रिस्क प्लान है, जो पॉलिसी अवधि के दौरान बीमाधारक की दुर्भाग्यपूर्ण डेथ की स्थिति में उसके परिवार को फाइनेंशियल सेक्योरिटी प्रदान करता है. यह एक नॉन-पार प्रोडक्ट है जिसके तहत डेथ पर देय बेनिफिट की गारंटी दी जाती है.
ये भी पढ़ें:- पूरी तरह बदल जाएगी आयुष्मान योजना! ‘मिडिल क्लास’ को भी मुफ्त इलाज, करोड़ों लोगों को होगा फायदा
बेसिक इंश्योर्ड अमाउंट क्या होगी?
बेसिक इंश्योरेंस अमाउंट नीचे निर्दिष्ट राशि के गुणकों में होगी:
मूल बीमा राशि सीमा बीमा राशि गुणक
- 50,00,000 रुपये से 75,00,000 रुपये तक = 1,00,000 रुपये
- 75,00,000 रुपये से 1,50,00,000 रुपये तक = 25,00,000 रुपये
- 1,50,00,000 रुपये से 4,00,00,000 रुपये तक = 50,00,000 रुपये
- 4,00,00,000 रुपये से अधिक = 1,00,00,000 रुपये
प्रीमियम पेमेंट
सिंगल प्रीमियम पेमेंट के तहत, डेथ बेनिफिट सिंगल प्रीमियम या डेथ पर पेमेंट की जाने वाली पूर्ण बीमित राशि का 125% है.