Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.
Stocks in Focus Today : आज यानी 7 अगस्त 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में SBI, Suzlon Energy, Tata Power, TVS Motor, NTPC, Shree Cement, Vedanta, PFC, Godrej Consumer Products, Aadhar Housing Finance, Apollo Tyres, Coromandel International, Gujarat Pipavav Port, Happy Forgings, ITD Cementation, KIMS, Lemon Tree Hotels, NHPC, Sula Vineyards, Welspun Corp जैसे शेयर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:- Market Analysis: दुनिया भर के शेयर बाजारों में आखिर क्यों मचा कोहराम? इन 5 कारणों से समझिए
आज Lemon Tree Hotels, NHPC के नतीजे
आज Lemon Tree Hotels और NHPC के जूनतिमाही के लिए नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा Godrej Consumer Products, Aadhar Housing Finance, Abbott India, Aditya Birla Fashion and Retail, Apollo Tyres, Coromandel International, Gujarat Pipavav Port, KIMS, Sula Vineyards और Welspun Corp के भी नतीजे जारी होने वाले हैं.
SBI
भारत सरकार ने 28 अगस्त से 3 साल के कार्यकाल के लिए एसबीआई के अध्यक्ष के रूप में चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. इसके अलावा, राणा आशुतोष कुमार सिंह को बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है. वर्तमान में, चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी एक प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं, और राणा आशुतोष कुमार सिंह एसबीआई में डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर निदेशक हैं.
ये भी पढ़ें:- Stock market today: बाजार में बहार, सेंसेक्स और निफ्टी 1% से ज्यादा उछले; निवेशकों को 7 लाख करोड़ का फायदा
Suzlon Energy
सुजलॉन एनर्जी दो चरणों में रेनोम एनर्जी सर्विसेज में 76 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. कंपनी यह हिस्सेदारी 660 करोड़ रुपये में संजय घोडावत ग्रुप से खरीदेगी. कंपनी के एक बयान में कहा कि पहले चरण में 400 करोड़ रुपये में 51 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया जाएगा. दूसरे चरण में, पहले चरण के अधिग्रहण से 18 महीने के भीतर अतिरिक्त 25 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण 260 करोड़ रुपये में किया जाएगा. रेनोम देश में सबसे बड़ा मल्टी-ब्रांड संचालन और रखरखाव सेवा प्रदाता है.
Tata Power
बिजली कंपनी टाटा पावर का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 31 फीसदी बढ़कर 1,189 करोड़ रुपये रहा है. यह लगातार 19वीं तिमाही है जब नेट प्रॉफिट में मजबूत ग्रोथ हुई है. जून तिमाही में 1189 करोड़ रुपये का मुनाफा किसी तिमाही में अबतक का सर्वाधिक है. कंपनी की आय जून, 2024 को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 16,810 करोड़ रुपये रही. एक साल पहले 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में यह 15,003 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें:- उधर गिरी शेख हसीना की सरकार, इधर उड़ गए टेक्सटाइल शेयर, 1 दिन में 19 फीसदी तक चढ़े, क्या है कनेक्शन
TVS Motor
टीवीएस मोटर ने मजबूत बिक्री के दम पर 30 जून, 2024 को समाप्त मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 461 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जो सालाना बेसिस पर 6 फीसदी ज्यादा है. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 434 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था. टीवीएस मोटर कंपनी की कुल आय बढ़कर 10,448 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 9,142 करोड़ रुपये थी.
Shree Cement
श्री सीमेंट लिमिटेड का मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में मुनाफा 51.31 फीसदी घटकर 278.45 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में मुनाफा 571.94 करोड़ रुपये रहा था. परिचालन आय 1.73 फीसदी बढ़कर 5,123.96 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 5,036.65 करोड़ रुपये थी.