All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold, silver rate today: दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में सोने का भाव, शहर के हिसाब से लेटेस्ट रेट

gold

Gold, silver rate today: दिल्ली में आज सोने का भाव 69,540 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. गुरूवार को सोना 68,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा और पिछले हफ्ते 2 अगस्त को सोना 69,550 रुपये पर था.

Gold and silver rates today, August 09: आज यानी शुक्रवार 9 अगस्त को भारत में 24 कैरेट सोने का भाव 69,660 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. 24 कैरेट प्रति ग्राम सोने का रेट 6,966 रुपये है. 22 कैरेट सोने का रेट 63,855 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. पिछले हफ्ते 24 कैरेट सोने के भाव में 2.56% की गिरावट आई है और पिछले दस दिनों में सोने का दाम 0.19% बढ़ा है. चांदी फिलहाल 806.9 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोली जा रही है. देश के प्रमुख शहरों में कीमती धातुओं की कीमत कितनी है आइए जानते हैं.

ये भी पढ़ें – मुकेश अंबानी के रिलायंस में 42000 नौकरियां हुई कम, सबसे ज्यादा असर ईशा अंबानी के रिटेल बिजनेस पर, 21 लाख करोड़ की कंपनी, फिर भी घटे जॉब्स ?

दिल्ली

आज दिल्ली में सोने का भाव 69,540 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. गुरूवार को सोना 68,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा और पिछले हफ्ते 2 अगस्त को सोना 69,550 रुपये पर था. राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमत 80,550 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. पिछले दिन चांदी की कीमत 79,820 रुपये और पिछले हफ्ते 2 अगस्त को चांदी 82,510 रुपये पर था.

कोलकाता

कोलकाता में आज 24 कैरेट सोने का भाव 69,560 रुपये प्रति 10 ग्राम है. पिछले दिन सोना के दान 68,760 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. एक हफ्ते पहले कोलकाता में सोने का दाम 69,620 प्रति 10 ग्राम था. शहर में चांदी के भाव की बात करें तो आज कोलकाता में चांदी की कीमत 80,580 रुपये प्रति किलोग्राम है. पिछले दिन कोलकाता में एक किलो चांदी की कीमत 78,850 रुपये थी और पिछले हफ्ते इसकी की कीमत 82,540 रुपये थी.

ये भी पढ़ें – जून तिमाही में Airtel Payments Bank का नेट प्रॉफिट 41% बढ़कर हुआ 7.2 करोड़, रेवेन्यू 610 करोड़ रहा

चेन्नई

चेन्नई में आज सोने का भाव 69,860 रुपये प्रति 10 ग्राम है. पिछले दिन शहर में इसका भाव 69,050 रुपये प्रति 10 ग्राम था और पिछले हफ्ते 02 अगस्त को सोना 69,920 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. वही आज चांदी का कीमत 80,920 रुपये प्रति किलोग्राम है. पिछले दिन इसकी कीमत 79,180 रुपये प्रति किलोग्राम थी और पिछले हफ्ते इसी दिन चांदी की कीमत 82,890 रुपये पर थी.

मुंबई

मुंबई में आज सोने का भाव 69,660 रुपये प्रति 10 ग्राम है. पिछले दिन देश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाली सिटी में सोने के दाम 68,850 रुपये प्रति 10 ग्राम था. पिछले हफ्ते आज के दिन मुंबई में सोने का भाव 69,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. वहीं शहर में चांदी का भाव 80,690 रुपये प्रति किलोग्राम है. गुरूवार को चांदी 78,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी और एक हफ्ते आज के दिन चांदी की कीमत 82,650 रुपये प्रति किलोग्राम थी.

ये भी पढ़ें – Petrol-Diesel Price: टंकी फुल करने में जाएगा कितना पैसा? जानिए पेट्रोल और डीजल का ताजा भाव

एमसीएक्स वायदा

अक्टूबर 2024 की समाप्ति के साथ एमसीएक्स पर सोना वायदा अनुबंध 735 रुपये की बढ़त के साथ 69,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. जबकि, एमसीएक्स पर सितंबर 2024 की समाप्ति के साथ चांदी का वायदा अनुबंध 1650 रुपये की बढ़त के साथ 80,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top