All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

OLA Electric IPO Listing: इसे करते हैं ब्लॉकबस्टर, मार्केट में आते ही ओला इलेक्ट्रिक की धूम, ₹76 पर फ्लैट लिस्टिंग के बाद 20% की पकड़ी रफ्तार

ola

OLA Electric IPO Listing: बाजार में उतने के साथ ही ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ( OLA Electric ) का शेयर अब धमाका कर रहा है. पहले शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर फ्लैट लिस्ट हुआ, शनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी का शेयर इश्यू प्राइस ₹76 पर ही लिस्ट हुआ और  BSE पर शेयर इश्यू प्राइस से नीचे 75.99 रुपये पर लिस्ट हुआ.  लेकिन थोड़ी देर बाद ही निवेशकों को जोश लौट आया.  एनएसई पर ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 20% की तेजी के साथ 91 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 

यह भी पढ़ें: Unicommerce IPO Subscription: अंतिम दिन निवेशकों का तगड़ा रिस्पॉन्स, 168.39 गुना भरा इश्यू

बाजार में लिस्ट हुआ ओला इलेक्ट्रिक का शेयर 

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का शेयर निर्गम मूल्य से करीब 11 प्रतिशत उछाल के साथ सूचीबद्ध हुआ है.  इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का शेयर निर्गम मूल्य 76 रुपये से करीब 11 प्रतिशत उछाल के साथ शुक्रवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ. बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75.99 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. बाद में यह 10.71 प्रतिशत उछलकर 84.14 रुपये पर पहुंच गया.  एनएसई पर कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य 76 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में कारोबार 10.80 प्रतिशत चढ़कर 84.21 रुपये पर पहुंच गया. 

यह भी पढ़ें: FirstCry के IPO को उम्मीद से कमजोर रिस्पांस, अबतक 12 गुना सब्सक्राइब, GMP भी घटा, सुस्त लिस्टिंग के संकेत

लिस्टिंग पर क्या कहा कंपनी के सीईओ ने 

भाविश अग्रवाल की अगुवाई वाली कंपनी का बाजार मूल्यांकन शुरुआती कारोबार में 36,742.21 करोड़ रुपये था. कंपनी के 6,145 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के अंतिम दिन गत मंगलवार को 4.27 गुना अभिदान मिला था. आईपीओ में 5,500 करोड़ रुपये तक के ताजा शेयर और 8,49,41,997 शेयर की बिक्री पेशकश शामिल थी.  इसके लिए मूल्य दायरा 72 से 76 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top