All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

Brazil Plane Crash: पहले हवा में तैरा… फिर कटी पतंग की तरह जमीन पर गिरा प्लेन… ब्राजील क्रैश में मारे गए 62 लोग, वीडियो वायरल

Brazil Plane Crash: ब्राजील में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. विनहेडो में 62 लोगों को ले जा रहा प्लेन क्रैश हो गया. ब्राज़ील की क्षेत्रीय एयरलाइन VOEPASS ने साओ पाउलो राज्य के विन्हेडो क्षेत्र में उड़ान 2283-PS-VPB से जुड़ी दुर्घटना की पुष्टि की, कैस्कवेल से ग्वारूलहोस हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए इस विमान में 58 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य सवार थे.

ये भी पढ़ें:- नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस बने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के चीफ, जानें कैसे हुआ यह फैसला?

ब्राजील: ब्राजील के विनहेडो से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां उस समय लोग दशहत में आ गए जब 62 लोगों को ले जा रहा प्लेन क्रैश हो गया. स्थानीय मीडिया आउटलेट्स ने शुक्रवार को बताया कि ब्राजील के विनहेडो में 62 लोगों को ले जा रहा एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ब्राजील की क्षेत्रीय एयरलाइन VOEPASS ने साओ पाउलो राज्य के विनहेडो क्षेत्र में उड़ान 2283-PS-VPB से जुड़ी दुर्घटना की पुष्टि की, कैस्कवेल से ग्वारूलहोस हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए इस विमान में 58 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य सवार थे.

अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि साओ पाओलो महानगर से लगभग 80 किलोमीटर (50 मील) उत्तर-पश्चिम में विनहेडो शहर में जिस जगह विमान उतरा, वहां ज़मीन पर कोई मारा गया या नहीं. लेकिन घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्थानीय निवासियों में से कोई भी पीड़ित नहीं था. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे प्लेन क्रैश कर रहा है. पहले प्लेन हवा में तैरा फिर मानो किसी कटी पतंग की तरह जमीन पर जा गिरा.

ये भी पढ़ें:- Explained: बांग्लादेश में कैसे हुआ तख्तापलट, शेख हसीना को क्यों छोड़ना पड़ा देश? जानें- हिंसक प्रदर्शन की वजह

VOEPASS ने एक बयान में कहा, ‘कंपनी को यह बताते हुए दुख हो रहा है कि फ्लाइट 2283 में सवार सभी 62 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस समय, वोएपास पीड़ितों के परिवारों को अप्रतिबंधित सहायता प्रदान करने को प्राथमिकता दे रहा है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए अधिकारियों के साथ प्रभावी ढंग से सहयोग कर रहा है.’

ये भी पढ़ें:- Tunisia: बांग्‍लादेश संकट के बीच इस मुस्लिम देश में ‘कोटा सिस्‍टम’ लागू, भड़के लोग; PM बर्खास्‍त

नेपाल में हुआ था इससे पहले इतनी खतरनाक घटना
यह जनवरी 2023 के बाद से सबसे घातक विमान दुर्घटना थी, जब नेपाल में यति एयरलाइंस के विमान में सवार 72 लोगों की मौत हो गई थी, जो लैंडिंग के दौरान रुक गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. वह विमान भी एटीआर 72 था, और अंतिम रिपोर्ट में पायलट की गलती को दोषी ठहराया गया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top