All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Loan लेना हुआ महंगा, 3 बैंकों ने बढ़ाया ब्याज, जानें EMI पर कितना पड़ेगा फर्क

बिजनेस डेस्क. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने हाल ही में हुई बैठक में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। लगातार नौवीं बार से रेपो रेट 6.5% पर बरकरार है। लेकिन हाल ही में केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और यूको बैंक ने ब्याज दरों में बदलाव का ऐलान किया है। आइए जानते है कि किस बैंक ने ब्याज दरों में कितना बदलाव किया है।

ये भी पढ़ें– FD Rates: देश के दूसरे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक ICICI ने FD पर रिवाइज किया ब्याज, चेक करें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट

केनरा बैंक ने ब्याज दर में किया ये बदलाव

पब्लिक सेक्टर के केनरा बैंक ने MCLR को 0.05% बढ़ा दिया गया। यह बढ़ोतरी सभी टेन्योर के लोन के लिए की गई है। ऐसे में कर्ज लेना महंगा हो जाएगा। केनरा बैंक ने सेबी को जानकारी दी है कि एक साल के टेन्योर वाली MCLR अब 9% होगी। फिलहाल यह 8.95% है। वहीं, तीन साल के लिए MCLR 9.40% होगी। वहीं दो साल की टेन्योर को 0.05% बढ़ाकर 9.30% कर दिया गया है। इसके अलावा एक, तीन और छह महीने की अवधि के लिए ब्याज 8.35-8.80% के बीच होगा। अब ये नई दरें 12 अगस्त से लागू होगी।

ये भी पढ़ें– सुपरहिट है LIC की ये पॉलिसी, सुरक्षा और बचत की मिलेगी गारंटी, दो तरह से टैक्‍स भी बचाएगी

इन बैंकों में हुआ बदलाव

बैंक ऑफ बड़ौदा ने 12 अगस्त से कुछ टेन्योर में बदलाव करने वाला है। MCLR में बदलाव किया है। यूको बैंक 10 अगस्त से ब्याज दर में कुछ बदलाव किया है।

ये भी पढ़ें– Personal loans: ये बैंक ऑफर कर रहे हैं सबसे सस्ता लोन, 5 लाख रुपये के लोन पर बनेगी बस 10,624 रुपये की EMI

RBI के मीटिंग में हुआ था ये फैसला

भारतीय रिजर्व बैंक ने लगातार 9वीं बार रेपो रेट 6.5% पर बरकरार रखा है। आरबीआई मौद्रिक नीति समिति (RBI MPC Meeting) की बैठक के खत्म होने पर गुरुवार को रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने इसमें लिए गए फैसलों की जानकारी दी। उन्होने बताया कि महंगाई को निर्धारित सीमा के अंदर लोन और आर्थिक वृद्धि को तेजी देने के लिए नीतिगत दर को ज्यों का त्यों रखा गया है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top