All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp: वॉट्सएप लाएगा छोटे कारोबारियों के लिए एजेंट की तरह काम करने वाला चैटबॉट, बिजनेस बढ़ाने में करेगा मदद

पिछले कुछ समय से वॉट्सऐप की ओर से आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) फीचर पर जोर दिया जा रहा है। हाल ही में वॉट्सऐप की ओर से आस्क मेटा एआई ऑर सर्च फीचर लॉन्च किया गया। इस फीचर के जरिए वॉट्सऐप पर कुछ भी सर्च किया जा सकता है। इन दिनों मेटा एआई चैटबॉट की काफी मांग है, जहां आप कुछ भी जनरेट कर सकते हैं साथ ही एआई द्वारा जनरेटेड इमेज भी बना सकते हैं। वॉट्सऐप एआई के इस फीचर के द्वारा देश के छोटे दुकानदारों और छोटे कारोबारियों तक अपनी पहुंच बढ़ाना चाहता है और इन छोटे दुकानदारों सहित कारोबारियों को वॉट्सऐप के प्लेटफॉर्म से जोड़ना चाहता है। बता दें कि देश में देश में छोटी दुकानें और छोटे और मध्य दर्जे के कारोबारियों की संख्या काफी ज्यादा है। इसी वर्ग को वॉट्सऐप पर अपने साथ जोड़ने की योजना है।

ये भी पढ़ें– New Vande Bharat Train : 20 कोच, केसरिया रंग और 130 किलोमीटर प्रतिघंटा स्‍पीड, पटरी पर आ गई रफ्तार की रानी

मेटा इंडिया के बिजनेस मैसेज डायरेक्टर राजीव गर्ग ने अमर उजाला डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि वॉट्सऐप मेटा एआई के जरिए वॉट्सऐप से जुड़े लाखों लोगों के ऐसे विकल्प देना है जो उनके कारोबार को बढ़ाए। हम छोटे व्यापारियों के लिए वॉट्सऐप पर अपनी दुकान यानी क्लिक टू वॉट्सऐप शुरू कर रहे हैं जिसमें छोटा दुकानदार अपने प्रोडक्ट्स के कैटलॉग, पेमेंट और अपने प्रोडक्ट के विज्ञापनों को एआई की मदद से तैयार कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें– ‘हमें भारत आने दो’ पानी में खड़े होकर BSF से मिन्नतें कर रहे हजारों बांग्लादेशी हिंदू; लगा रहे जय श्री राम के नारे

छोटे कारोबारियों के लिए जल्द आएगा चैटबॉट जो करेगा एजेंट का काम

उन्होंने बताया कि हम आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) के उपयोग से देश के उन छोटे कारोबारियों को वॉट्सऐप  के जरिए उनका कारोबार आसान बना रहे हैं। हमारे पास वॉट्सऐप  पर एक बड़ा ग्राहक वर्ग है, जिसमें छोटे कारोबारी भी शामिल हैं। दुनिया भर में 20 करोड़ लोग वॉट्सऐप पर बात करते है जिसमें से 60 करोड़ लोग बिजनेस को लेकर बातचीत करते हैं, जबकि 100 करोड़ लोग बिजनेस करते हैं। इसके लिए हम मेटा एआई एजेंट जैसा एक फीचर जल्द ही लाने वाले हैं, जिसमें कारोबारी या दुकानदार अपनी पूरे बिजनेस की जानकारी, अपने प्रोडक्ट और कैटलॉग की जानकारी ग्राहकों मेटा एआई चैटबॉट के जरिए दे पाएगा। गर्ग बताते हैं कि दुकानदार अथवा कारोबारी द्वारा मेटा एआई चैटबॉट में वाइस सपोर्ट  में बोल कर एक बार अपनी सभी कारोबारी जानकारी इसमें फीड कर देने के बाद यह दुकानदार के लिए सेल्समैन अथवा एजेंट का काम करेगा। उसकी पूरी जानकारी वह ग्राहकों को देगा। दुकानदार यह कारोबारियों को बार बार अपने प्रोडक्ट की जानकारी ग्राहक को नहीं देनी होगी। साथ ही एआई की मदद से वह अपने उत्पाद के लिए विज्ञापन भी बना सकेगा और उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा भी जा सकेगा। हम इसको ट्रायल बेसिस पर चला रहे हैं अगले कुछ महीनों में इसकी घोषणा की जाएगी।

वॉट्सऐप पेमेंट

राजीव बताते हैं वॉट्सऐप पमेंट में हम यूपीआई पेमेंट पर हम ध्यान दे रहे हैं, लेकिन हम मेटा सॉल्यूशन पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। मेटा एआई में आप वॉट्सऐप पर शॉपिंग, सिनेमा हाल, दिल्ली मेट्रो ट्रेन और अब दिल्ली में बसों की टिकट बुक कर सकते हैं। टिकट बुक करने या फिर खरीदारी करने पर पेमेंट पर क्लिक करने पर आपकों आपके यूपीआई तथा आपके बैंक, गूगल पे तथा फोन पे से जोड़ा जाता है। इसमें सभी विकल्प मौजूद है जिसमें ग्राहक आसानी से पेमेंट कर सकता है। वॉट्सऐप पर लगभग 20 लाख टिकट बुक हो रही हैं और अब हम दिल्ली मेट्रो का पास भी रिर्चाज की भी सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें– अडानी के बाद अगला निशाना कौन? एक और धमाके की तैयारी में हिंडनबर्ग, कहा-‘भारत में कुछ बड़ा होने वाला है!

एआई का बढ़ता उपयोग

राजीव बताते हैं कि एआई का उपयोग भारत में तेजी से बढ़ रहा है। इस सॉल्यूशन का इस्तेमाल करने के लिए कंपनियां ही नहीं राज्य सरकारें भी सामने आई हैं। हम कई राज्यों से बातचीत के दौर में है, जहां राज्य सरकार वॉट्सऐप  के जरिए किसानों को खाद्य और बीज की कीमतें बताने और खेती से जुड़ी जानकारी देने के लिए विचार कर रही हैं। वहीं सुप्रीम कोर्ट भी वॉट्सऐप ग्रुप अथवा एआई के इस्तेमाल कर उन लोगों को उनके केस की जानकारी देने पर विचार कर रही है। इसकी वजह यह है कि वॉट्सऐप का इस्तेमाल सामान्य होता जा रहा है। जिसका उपयोग कर लोगों को जानकारी और डिजिटल से जोड़ना है।

माइक्रोसॉफ्ट आउटेज और साबइर अटैक के लिए सुरक्षा पर निवेश

माइक्रोसॉफ्ट आउटेज और साबइर हमलों पर उनका कहना है कि यह बड़ी चुनौती है। जिस पर विश्व स्तर काम चल रहा है। सभी बड़ी कंपनियों के पास इसको लेकर बैकअप और सुरक्षा होती है, हमारे पास भी है। बैंक और कंपनियों को साइबर सुरक्षा के लिए निवेश बढ़ाने की जरूरत है। क्योंकि जिस तेजी से डिजटलीकरण हो रहा है उस तेजी से हैकर भी आ रहे हैं। इसलिए इस ओर निवेश और तकनीक को मजबूत करने की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें:- Mpox Virus: घातक मंकीपॉक्स का अफ्रीका में प्रकोप, WHO घोषित कर सकता है ग्लोबल इमरजेंसी

जल्द मिलगा वाॅइस सपोर्ट

जल्द ही मेटा का एआई चैटबॉट में वाइस चैट का ऑप्शन मिलेगा, इसमें यह पूरी तरह से वाइस असिस्टेंट बन जाएगा। वॉट्सऐप अभी अपने इस फीचर को कुछ चुनिंदा एंड्राइड और आईओए यूर्जस के लिए बीटा वर्जन में टेस्ट कर रहा है। जिसे अगले कुछ महीनों लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल आस्क मेटा एआई ऑर सर्च का ऑैप्शन की शुरुआत कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:- ये है आपके ब्रेन का सबसे बड़ा दुश्‍मन, पलक झपकते ही फाड़ देता है नसें, रोजाना आ रहे दर्जनों मरीज

टेक्स्ट प्राम्ट देकर बना पाएंगे इमेज

मेटा एआई की मदद से वॉट्सऐप पर टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर इमेज बनाया जा सकेगा। साथ ही आर्टिकल को समराइज कर सकते हैं। वॉइस सपोर्ट मिलने के बाद यूजर्स बिना लॉगिन या अलग से अकाउंट बनाए ही मेटा  के एआई  चैटबॉट का इस्तेमाल कर पाएंगे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top