All for Joomla All for Webmasters
टेक

YouTube Sleep Timer: नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है यूट्यूब, निश्चित समय पर ऑटोमेटिक रुक जाएगा वीडियो

YouTube

यूट्यूब गूगल की स्ट्रीमिंग सेवा है जिसे लाखों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। कंपनी इस सेवा में अक्सर नए अपडेट और फीचर्स लाते रहते हैं। फिलहाल कंपनी एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। ये नया फीचर आपकी स्क्रीन टाइम को कम करने में मदद कर सकता है। स्लीप टाइमर वीडियो प्लेबैक को रोकने की अनुमति देगा। आइये इसके बारे में जानते हैं।

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price: फिर सस्ता हुआ कच्चा तेल, पहुंच गया 76 डॉलर के करीब, जानिए अब क्या हो गईं डीजल-पेट्रोल की कीमतें

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गूगल के दुनिया भर में लाखों यूजर्स है, जो इसकी अलग-अलग सर्विसेज का इस्तेमाल करते हैं। ये सुविधाएं यूजर्स को ध्यान में रख कर तैयार की गई है। यूट्यूब भी इन्हीं सर्विसेज में से एक है , जो अपने कस्टमर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए लगातार नए फीचर्स लाती रहती है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए यूट्यूब ने एक नए फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है।

YouTube स्लीप टाइमर नामक एक फीचर लाने की तैयारी में है , जो एक नया प्रयोग फीचर है और एक सीमित अवधि के लिए उपलब्ध है। इस टेस्टिंग के आधार पर ही कंपनी बाद में इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।

इसके साथ ही कंपनी जेमिनी पर आधारित एक नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल का भी परीक्षण कर रही है, जो कंटेंट क्रिएटर्स को टेक्स्ट प्रॉम्प्ट के साथ-साथ वीडियो टाइटल और थंबनेल सजेशन के आधार पर वीडियो आउटलाइन बनाने देगा।

ये भी पढ़ें– RBI MPC Update: बढ़ती महंगाई से एक और झटका, होम लोन की EMI पर राहत को लेकर इंतजार हुआ लंबा

स्लीप टाइमर फीचर की टेस्टिंग कर रही YouTube

  • जानी मानी कंपनी गूगल ने अपने वेबसाइट एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें बताया गया है कि YouTube स्लीप टाइमर फीचर की ला रहा है।
  • बताया गया कि स्लीप टाइमर आपको एक निश्चित समय के बाद प्लेबैक को ऑटोमेटिकली रोकने के लिए टाइमर सेट करने देता है।
  • अब सवाल उठता है कि यह फीचर कैसे काम करता हैं। आपको बता दें कि इसका उपयोग करना भी बहुत सरल है।
  • इसके लिए यूजर अपने स्मार्टफोन पर YouTube ऐप या अपने फोन या डेस्कटॉप पर वेब क्लाइंट खोल सकते हैं।
  • इसके बाद वीडियो चलाते समय सेटिंग मेनू (वीडियो इंटरफेस के टॉप दाईं ओर गियर आइकन) पर नेविगेट कर सकते हैं।
  • इस सुविधा का उपयोग करने के लिए यूजर को अपने खाते में साइन इन करना होगा।

किन यूजर्स को मिलेगी सुविधा

ये भी पढ़ें– RBI गवर्नर ने चेक क्लियरेंस के समय को दिनों से घटाकर घंटों में करने का किया ऐलान, जानें – यह कैसे होगा संभव?

  • स्लीप टाइमर सुविधा 10 मिनट, 15 मिनट, 20 मिनट, 30 मिनट, 45 मिनट और 60 मिनट के बाद प्लेबैक को रोकने के विकल्प दिखाएगी।
  • इसके अलावा वीडियो खत्म होने के बाद ऑटो प्लेबैक को रोकने का विकल्प भी मिलता है। फिलहाल ये फीचर केवल YouTube प्रीमियम यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
  • यूजर्स को इस सुविधा का उपयोग करने से पहले उन्हें प्रायोगिक सुविधाओं को मैन्युअली चालू करना होगा।
  • ऐसा करने के लिए, प्रीमियम यूजर YouTube के होम पेज पर सेटिंग्स में जा सकते हैं।
  • प्रायोगिक नई सुविधाओं को आजमाने के लिए नेविगेट कर सकते हैं। यह सुविधा वर्तमान में केवल 2 सितंबर तक ही उपलब्ध है।
  • स्लीप टाइमर सुविधा उन लोगों के लिए उपयोगी होगी जो बिस्तर पर जाते समय वीडियो देखना पसंद करते हैं।
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top