Weather Update: इस वक्त दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में बादलों का डेरा है. मौसम विभाग ने आज देश के 23 राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जाहिर की है.
नई दिल्ली. पूरे उत्तर भारत में इस समय मानसून की बारिश जोरों पर है. दिल्ली-एनसीआर समेत हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के साथ ही कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बादलों का डेरा है. मौसम विभाग ने आज देश के 23 राज्यों में बारिश होने की उम्मीद जाहिर की है. उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, बिहार, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग जगहों पर आज आईएमडी भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद जाहिर की है. इन राज्यों में आज करीब 12 सेमी. बारिश होने की संभावना जताई गई है.
ये भी पढ़ें– Har Ghar Tiranga: हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होकर मनाएं आजादी का जश्न, घर बैठे इतने रुपये में आर्डर करें तिरंगा
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में भी अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. इन राज्यों में करीब 7 सेमी. बारिश होने की उम्मीद है. जबकि इसके साथ ही राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें– अडानी के बाद अगला निशाना कौन? एक और धमाके की तैयारी में हिंडनबर्ग, कहा-‘भारत में कुछ बड़ा होने वाला है!
राजस्थान से यूपी तक भारी बारिश का अलर्ट
आईएमडी के वेदर बुलेटिन के मुताबिक मानसून ट्रफ इस वक्त समुद्र तल से बीकानेर, रोहतक, फतेहगढ़, चुर्क, पुरुलिया, कोंटाई से होकर पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक जा रहा है. वहीं उत्तर-पूर्व राजस्थान और आसपास के इलाकों में समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक चक्रवाती परिसंचरण फैला हुआ है. यह ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है. जबकि दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. उत्तर-पूर्व असम के ऊपर समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैला चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. इसके असर से इन इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें– जेल में अरविंद केजरीवाल को क्या अब मनीष सिसोदिया चलाएंगे सरकार? AAP नेता कर रहे मांग, पर नहीं होगा इतना आसान
समंदर में मौसम रहेगा तूफानी
आईएमडी के मुताबिक अरब सागर के कई हिस्सों, गुजरात तट के साथ-साथ दक्षिण केरल तट और उससे सटे लक्षद्वीप इलाके, मन्नार की खाड़ी, श्रीलंका तट, बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में आज 35 किमी. प्रति घंटे से 45 किमी. प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है. जो बढ़कर 55 किमी. प्रति घंटे हो सकती है. इसके साथ ही दक्षिण-पश्चिम अरब सागर के आसपास के इलाकों, सोमालिया, यमन और ओमान के तटों के साथ-साथ 45 किमी. प्रति घंटे से 55 किमी. प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है.