IPO Open Now: आज सोमवार 12 अगस्त से 3 IPO खुल गए हैं। जिन कंपनियों के आईपीओ आज से खुले हैं, उनमें सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज, पॉजिट्रॉन एनर्जी लिमिटेड और सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड शामिल हैं। इनमें सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज और पॉज़िट्रॉन एनर्जी लिमिटेड के आईपीओ एसएमई (SME IPO) कैटेगरी के हैं। वहीं सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड का आईपीओ मेनबोर्ड का है। आगे जानिए इन तीनों आईपीओ की डिटेल।
IPO का नाम | कब खुलेगा इश्यू | कब होगा बंद | प्राइस बैंड | लॉट साइज |
सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज | 12 अगस्त | 14 अगस्त | 100-105 रु | 1200 शेयर |
पॉज़िट्रॉन एनर्जी लिमिटेड | 12 अगस्त | 14 अगस्त | 238-250 रु | 600 शेयर |
सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड | 12 अगस्त | 14 अगस्त | 152-160 रु | 90 शेयर |
ये भी पढ़ें– हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर SEBI का आया पहला बयान, कहा- बुच ने जरूरत पर खुलासे किए, मामले से खुद को अलग रखा
चेक करें तीनों का GMP (ग्रे-मार्केट प्रीमियम)
सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज
आईपीओ वॉच के अनुसार सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज का जीएमपी यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम 20 रु है। इस आईपीओ की लिस्टिंग 20 अगस्त को होगी।
पॉजिट्रॉन एनर्जी लिमिटेड
पॉजिट्रॉन एनर्जी लिमिटेड का जीएमपी यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम 150 रु है। इस आईपीओ की लिस्टिंग भी 20 अगस्त को होगी।
सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड
सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड का जीएमपी यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम 35 रु है। इस आईपीओ की भी लिस्टिंग 20 अगस्त को होगी।
ये भी पढ़ें– Hindenburg रिसर्च में बड़ा दावा- SEBI चेयरपर्सन पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- अडानी घोटाले से है कनेक्शन, पढ़ें डीटेल्स
GMP घट या बढ़ भी सकता है
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जीएमपी किसी भी कंपनी की लिस्टिंग तक घट या बढ़ भी सकता है। ये केवल एक संकेतक है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।