All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

निवेश के लिए सही है SBI Amrit Vrishti FD, ब्याज के मामले में बाकी बैंकों से है काफी अलग

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में गारंटी रिटर्न मिलता है इस वजह से यह लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। देश के प्राइवेट औप पब्लिक बैंक द्वारा कई एफडी स्कीम्स चलाई जा रही है। इन एफडी स्कीम्स में ग्राहक को हाई इंटरेस्ट का लाभ मिलता है। एसबीआई की स्पेशल एफडी स्कीम SBI Amrit Vrishti FD में निवेशक को तगड़ा ब्याज मिलता है।

ये भी पढ़ें–NPCI ने NPCI BHIM सर्विसेज लिमिटेड को पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में किया शामिल

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। निवेश के लिए सिक्योर ऑप्शन में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) आता है। लोगों को यह ऑप्शन काफी पसंद आता है। एफडी निवेशक की संख्या लगातार बढ़ोतरी हो रही है। निवेश के लिए एफडी इतना पॉपुलर है कि बैंक समय-समय पर नई एफडी स्कीम लॉन्च करता है।

ये भी पढ़ें–HDFC Bank शेयर आज क्यों 3% से ज्यादा फिसला? ये है सबसे बड़ी वजह

इन स्कीम में निवेशक को उच्च ब्याज दर के साथ कई और लाभ भी मिलते हैं। इन स्कीम्स में से एक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का भी है। एसबीआई ने  निवेशकों को अमृत वृष्टि एफडी योजना शुरू की है। इस स्कीम में निवेशक का तगड़ा ब्याज मिलता है।

ये भी पढ़ें– लिस्टिंग के पहले Firstcry IPO GMP क्या दे रहा है संकेत, चेक कीजिए डिटेल्स

एसबीआई अमृत वृष्टि एफडी (SBI Amrit Vrishti FD)

एसबीआई अमृत वृष्टि (Amrit Vrishti) एफडी 444 दिनों में मैच्योर होती है। इसमें सामान्य नागरिकों को सालाना 7.25 फीसदी तक का ब्याज मिलता है। वहीं सीनियर सिटिजन को 7.75 प्रतिशत का इंटरेस्ट मिलता है। इस स्कीम में 31 मार्च 2025 तक निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम में अधिकतम 3 करोड़ रुपये का निवेश कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें– Stocks in News : आज JSW Steel, Vodafone Idea, Bajaj Finance, Nykaa समेत इन शेयरों में रहेगा एक्शन, इंट्राडे में रखें नजर

  • मैच्योरिटी टेन्योर- 444 दिन
  • ब्याज दर- 7.25 फीसदी

अधिकतम निवेश- 3 करोड़ रुपये

बाकी बैंकों की एफडी ब्याज दर

ये भी पढ़ें– FirstCry की बाजार में मजबूत लिस्टिंग, IPO में शेयर पाने वालों को 34% मिला रिटर्न, क्या प्रॉफिट बुक कर लें?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अलावा बाकी बैंक भी अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के एफडी स्कीम चलाते हैं। यह एफडी स्कीम पर मिल रहा ब्याज दर एसबीआई अमृत वृष्टि एफडी से काफी अलग है। अगर आप भी एफडी करवाने का सोच रहे हैं तो आपको एक बार सभी बैंक के इंटरेस्ट रेट की तुलना कर लेनी चाहिए।

  • पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में 400 दिन के टेन्योर वाली एफडी पर आम नागरिक को 7.30 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.80 फीसदी तक का अधिकतम ब्याज मिलता है।
  • केनरा बैंक (Canra Bank) के 444 दिनों वाली एफडी पर की अवधि पर सामान्य नागरिकों को 7.25 फीसदी और सीनियर सिटिजन को 7.75 फीसदी तक का ब्याज मिलता है।  
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) 399 दिनों वाली एफडी  पर बैंक सामान्य नागरिकों को 7.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 प्रतिशत का ब्याज ऑफर करती है।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) की बॉब मानसून धमाका जमा योजना जो  399 दिनों में मैच्योर होती है। इसमें  सामान्य नागरिकों को 7.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 प्रतिशत का अधिकतम ब्याज ऑफर किया जाता है।
  • पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sindh Bank) की 444 दिनों वाली एफडी पर भी की अवधि पर  आम नागरिक को 7.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 प्रतिशत का अधिकतम ब्याज मिलता है।
Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top