All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

‘मेरे बारे में गूगल करना और फिर आना’, शाहरुख खान के बयान पर Google India ने दिया जवाब, रिएक्शन देख चौकेंगे आप

शाहरुख खान इन दिनों 77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड को लेकर चर्चा में हैं. इस इवेंट से उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह बुजुर्ग आदमी को धक्का देते दिखे थे. इसकी आलोचना हुई. अब गूगल इंडिया ने उनके एक बयान पर प्रतिक्रिया दी है.

ये भी पढ़ें– सुप्रीम कोर्ट में ‘लापता लेडीज’ की स्क्रीनिंग में पहुंचे आमिर खान, किरण राव ने भी जताया आभार

मुंबई. शाहरुख खान को स्विट्जरलैंड में हुए 77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड- पार्डो अला कैरियरा या करियर लेपर्ड सम्मानित किया गया. यह अवॉर्ड पाने वाले वह पहले भारतीय बने हैं. उन्होंने अवॉर्ड के बाद एक स्पीच भी जिससे लोगों को काफी इम्प्रेस कर दिया. भाषण के बीच उन्होंने एक ऐसी बात कही, जिस पर गूगल इंडिया ने प्रतिक्रिया दी. गूगल की इस प्रतिक्रिया पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं. गूगल की प्रतिक्रिया तेजी से वायरल हो रही है. गूगल ने एक यूजर का ट्वीट शेयर करते हुए कमेंट किया था.

दरअसल, 77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड जीतने के बाद शाहरुख खान ने एक लंबी स्पीच दी. इस बीच उन्होंने मजकिया अंदाज में मौजूद ऑडियंस को कहा, “मुझे गूगल करें और फिर वापस आएं!” गूगल इंडिया ने शाहरुख के इस बयान पर कमेंट किया है. गूगल इंडिया ने एक्स पर शाहरुख को टैग करते हुए क्राउन इमोटिकॉन यानी ताज का इमोजी ट्वीट किया.

ये भी पढ़ें‘कौन बनेगा करोड़पति’ में होंने वाले हैं बड़े बदलाव, चार सवालों के बाद आएगा अहम पड़ाव, अमिताभ बच्चन ने किया खुलासा

Shah Rukh khan GOogle India

शाहरुख खान के बयान पर गूगल इंडिया का रिएक्शन.

गूगल इंडिया के इस ट्वीट पर शाहरुख खान के फैंस कमेंट कर रहे हैं. कोई उन्हें किंग खान बता रहा है, तो बॉलीवुड का बादशाह. एक फैन ने कमेंट में लिखा, “इसलिए ही वह किंग खान है!” दूसरे फैन लिखा, ‘इंडस्ट्री के किंग!’ एक अन्य फैन ने लिखा,”देख लो कि गूगल इंडिया भी जानता है कि वह किंग हैं.”

ये भी पढ़ेंक्या अमृता -सैफ के लाडले इब्राहिम को डेट कर रही हैं पलक? श्वेता तिवारी ने बताया सच, बोलीं- ‘हर लड़के के साथ…’

शाहरुख खान ने 77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में अपने फिल्म करियर पर बात की

बता दें, 77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान ने अपने दशकों लंबे करियर के बारे में बात की. उन्होंने यश चोपड़ा, संजय लीला भंसाली और फराह खान जैसे डायरेक्टर्स के साथ काम करने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा, “कुछ बेहतरीन कहानी कहने का तरीका दक्षिण भारत से आता है. भारतीय सिनेमा के कुछ सबसे बड़े सुपरस्टार तमिल, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ से हैं…”

शाहरुख खान ने लिए साउथ की फिल्मों और स्टार्स के नाम

शाहरुख खान ने कहा, “बेशक, हम भारत में उनके बारे में जानते हैं, लेकिन ‘जवान’, ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ जैसी फिल्में आने के बाद पूरी दुनिया में इस फिल्म इंडस्ट्री पर ध्यान दे रहा है… ‘दिल से’ में मणिरत्नम सर के साथ काम करने के बाद, मैं साउथ स्टाइल की फिल्म में काम करना चाहता था. मैंने एक साउथ इंडियन डायरेक्टर एटली के साथ भी काम किया.”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top