All for Joomla All for Webmasters
बिहार

Bhagalpur News: महिला सिपाही ने सास और 2 बच्चों का रेता गला, फिर पति ने पत्नी का काट डाला गला; खुद भी लगा ली फांसी

crime

Bhagalpur Crime News बिहार के भागलपुर से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। एसएसपी ऑफिस में तैनात सिपाही नीतू ठाकुर ने अपने दोनों बच्चों और सास का गला रेत डाला। घटना के बाद महिला सिपाही के पति ने नीतू की गला रेतकर हत्या कर दी और खुद भी फांसी लगा ली। महिला सिपाही के पति ने सुसाइडल नोट में नीतू के अवैध संबंध की बात कही है।

ये भी पढ़ें:- हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट ने गौतम अडानी को दिया ₹1,18,36,35,78,000 का फटका, कमाई में लगाई सेंध, रैंकिंग पर क्या पड़ा असर ?

जागरण टीम, भागलपुर। Bhagalpur Latest News : एसएसपी कार्यालय में तैनात सिपाही नीतू ठाकुर (Bahgalpur Lady Constable Murder) ने अपनी सास व अपने दो बच्चों की चाकू से गला रेतकर व ईंट से कूचकर हत्या कर दी।

घटना के बाद नीतू के पति पंकज ठाकुर ने नीतू की गला रेतकर हत्या कर दी और खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मिली जानकारी के मुताबिक, नीतू ने पंकज से प्रेम-विवाह किया था। घटना नीतू ठाकुर के सरकारी क्‍वार्टर में हुई है।

पुलिस ने बरामद किया सुसाइड नोट 

डीआइजी विवेकानंद (Bhagalpur Police) ने बताया कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। नीतू 2015 बैच की सिपाही थी। वह बक्सर की रहने वाली थी। पति पंकज कुमार बेरोजगार थे।

2015 के पूर्व नीतू कुमारी और आरा के पंकज कुमार एक मॉल में काम करते थे। जब नीतू का चयन पुलिस में हो गया, तो दोनों भागलपुर शिफ्ट हो गए।

ये भी पढ़ें:- Petrol-Diesel: फुल टैंक के लिए देने होंगे कितने पैसे? यहां जानें 1 लीटर का भाव

सुसाइडल नोट में नीतू के अवैध संबंध की जानकारी

पंकज ने सुसाइडल नोट में नीतू के अवैध संबंध में बारे में जानकारी मिलने की बात कही है। सोमवार शाम को पति-पत्नी के बीच काफी झगड़ा भी हुआ था।

चार दिन पहले दोनों के बीच हुआ था झगड़ा

चार दिनों पूर्व नीतू ने पंकज से झगड़े के बाद उसे सैंडल फेंककर मारा था। तब से तनाव काफी बढ़ गया था। पुलिस के कई बड़े अधिकारी घटनास्थल पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें:- Retail Inflation: जुलाई में खुदरा महंगाई दर में बड़ी गिरावट, 5 साल के निचले स्तर पर पहुंची

फोरेंसिक लेबोरेटरी की टीम भी साक्ष्य जुटाने के लिए मौके पर पहुंची है। नीतू पुलिस मेंस एसोसिएशन में अंकेक्षक के पद पर थीं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top