Brainbees Solutions : फर्स्टक्राई ब्रांड के तहत ऑमनी चैनल किड्सवियर बिजनेस चलाने वाली ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के स्टॉक की आज शेयर बाजार में मजबूत एंट्री हुई है. यह स्टॉक बीएसई पर 625 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ.
FirstCry IPO Listing Day Strategy : फर्स्टक्राई ब्रांड के तहत ऑमनी चैनल किड्सवियर बिजनेस चलाने वाली ब्रेनबीज सॉल्यूशंस (Brainbees Solutions) के स्टॉक की आज 13 अगस्त 2024 को शेयर बाजार में मजबूत एंट्री हुई है. यह स्टॉक बीएसई पर 625 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ में अपर प्राइस बैंड 465 रुपये था. इस लिहाज से निवेशकों को लिस्टिंग पर 34 फीसदी या 160 रुपये प्रति शेयर का हाई रिटर्न मिल गया है. यह आईपीओ ओवरआल 12 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था. सवाल उठता है कि आईपीओ में मुनाफा कमा लेने के बाद क्या करें. क्या शेयर बेच दें या और ज्यादा फायदे के लिए पोजीशन बनाए रखें.
ये भी पढ़ें– लिस्टिंग के पहले Firstcry IPO GMP क्या दे रहा है संकेत, चेक कीजिए डिटेल्स
12.22 गुना मिला था सब्सक्रिप्शन
फर्स्टक्राई के आईपीओ को निवेशकों की ओर से बेहतर रिस्पांस मिला था और यह ओवरआल 12.22 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इसमें रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह कुल 2.31 गुना भरा था. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी QIB के लिए इसमें 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह कुल 19.30 गुना भरा था. जबकि 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी NII के लिए रिजर्व था और यह हिस्सा 4.68 गुना भरा. कंपनी के कर्मचारियों के लिए भी कोटा रखा गया था, जिसके तहत उन्हें प्रति शेयर 44 रुपये का डिस्काउंट मिला. यह हिस्सा 6.57 गुना भरा था.
ये भी पढ़ें– रेलवे के शेयरों ने अचानक कैसे पकड़ ली रफ्तार, गिरते मार्केट में 8% तक चढ़े, एक सरकारी ऐलान है वजह
कैसा दिख रहा है कंपनी का आउटलुक
ब्रोकरेज हाउस Swastika Investmart के अनुसार ब्रेनबीज सॉल्यूशंस बेबी एंड चाइल्ड केयर प्रोडक्ट्स का भारत में सबसे बड़ा ऑनलाइन रिटेलर है, जो मजबूत ब्रांड पहचान, कस्टमर रॉयल्टी और एंगेजमेंट का दावा करता है. ब्रेनबीज को वित्तीय चुनौतियों का सामना करना पड़ा है, रेवेन्यू ग्रोथ के बावजूद घाटा उठाना पड़ा है. निगेटिव कैश फ्लो इन चिंताओं को और अधिक अंडरस्कोर करता है. कंपनी बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धी माहौल में काम करती है. प्रॉफिटेबिलिटी की अनुपस्थिति से एक मीनिंगफुल पी/ई वैल्युएशन निर्धारित नहीं किया जा सकता है.
हालांकि ब्रोकरेज हाउस SBI Securities के अनुसार ने कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में Ebitda पॉजिटिव कर दिया है. यह चाइल्ड, मदर एंड किड्स केयर के उत्पादों के 120 अरब डॉलर के मार्केट साइज को पूरा करने के लिए अच्छी स्थिति में है. पिछले 2 साल में इसके स्टोर की संख्या 50 फीसदी बढ़कर 1063 हो गई है, इन स्टोर के ब्रेक-ईवन से प्रॉफिटेबिलिटी में योगदान की उम्मीद है. ग्लोबल मानकों की तुलना में भारत की चाइल्ड केयर की पहुंच बहुत कम है, जो फर्स्टक्राई जैसे ब्रांडेड खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा अवसर है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)