All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Fixed Deposit: एफडी पर पाएं 7.9 फीसदी तक इंटरेस्ट, इस सरकारी बैंक ने ब्याज दरों में किया बदलाव

bank-of-baroda

अगर आप एफडी से ज्यादा रिटर्न चाहते हैं तो आपके लिए एक मौका आया है. दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा ने 13 अगस्त से एफडी दरों में बदलाव किया है. अब आप एफडी पर 7.9 फीसदी तक ब्याज कमा सकते हैं.

ये भी पढ़ें– केनरा बैंक ने ग्राहकों को दिया झटका, कर्ज दरें बढ़ाईं, चुकानी होगी ज्यादा EMI

नई दिल्ली. क्या आप फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने अपनी एफडी की दरों को रिवाइज कर दिया है. बैंक ने 3 करोड़ रुपये तक की एफडी की दरों में बदलाव किया है. बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट के मुताबिक, नई एफडी दरें 13 अगस्त, 2024 से लागू हो गई हैं.

बैंक ने एफडी पर आम लोगों के लिए 4.25 फीसदी से 7.25 फीसदी तक के ब्याज दरों की पेशकश की है. यह ब्याज दर 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 3 करोड़ रुपये से कम की राशि पर कॉलबल डिपॉजिट पर लागू होती है. सीनियर सिटीजन के लिए बैंक 4.75 फीसदी से 7.75 फीसदी तक के ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है.

ये भी पढ़ें– FD Rates: देश के दूसरे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक ICICI ने FD पर रिवाइज किया ब्याज, चेक करें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट

बड़ौदा एडवांटेज फिक्स्ड डिपॉजिट
बैंक नॉन-कॉलेबल डिपॉजिट पर 1 करोड़ रुपये से 3 करोड़ रुपये से कम की राशि के लिए सामान्य नागरिकों के लिए 7.40 फीसदी की उच्चतम एफडी ब्याज दर और सीनियर सिटीजन के लिए 7.90 फीसदी की पेशकश कर रहा है.

ये भी पढ़ें– बिटिया को लखपति बनाने वाली स्‍कीम, तीन गुना मिलेगा रिटर्न…21 की उम्र पर बेटी होगी 70 लाख की मा‍लकिन

BOB की FD पर ब्याज दरें
7 दिन से 14 दिन – आम जनता के लिए: 4.25 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए: 4.75 फीसदी
15 दिन से 45 दिन – आम जनता के लिए: 4.50 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए: 5 फीसदी
46 दिन से 90 दिन – आम जनता के लिए: 5.50 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए: 6 फीसदी
91 दिन से 180 दिन – आम जनता के लिए: 5.60 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए: 6.10 फीसदी
181 दिन से 210 दिन – आम जनता के लिए: 5.75 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए: 6.25 फीसदी
211 दिन से 270 दिन – आम जनता के लिए: 6.15 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए: 6.65 फीसदी
271 दिन और उससे अधिक और 1 साल से कम – आम जनता के लिए: 6.25 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए: 6.75 फीसदी
333 दिन मानसून धमाका – आम जनता के लिए: 7.15 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए: 7.65 फीसदी
360 दिन – आम जनता के लिए: 7.10 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए: 7.60 फीसदी
1 साल – आम जनता के लिए: 6.85 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए: 7.35 फीसदी
399 दिन मानसून धमाका – आम जनता के लिए: 7.25 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए: 7.75 फीसदी
1 साल से 400 दिन से तक – आम जनता के लिए: 6.85 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए: 7.35 फीसदी
400 दिन से 2 साल तक – आम जनता के लिए: 6.85 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए: 7.35 फीसदी
2 साल से अधिक और 3 साल तक – आम जनता के लिए: 7.15 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए: 7.65 फीसदी
3 साल से अधिक और 5 साल तक – आम जनता के लिए: 6.50 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए: 7.15 फीसदी
5 साल से अधिक से 10 साल तक – आम जनता के लिए: 6.50 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए: 7.50 फीसदी

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top