All for Joomla All for Webmasters
हिमाचल प्रदेश

Himachal News: शिमला पुलिस ने चोरों और जेबकतरों से बचने के लिए जारी की एडवाइजरी, लोगों से सतर्क रहने की अपील

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में इन दिनों चोरों के हौंसले बुलंद हैं। चोर और जेबकतरे बारिश का फायदा उठाकर चोरी कर रहे हैं। इसी से बचने के लिए शिमला पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। पुलिस ने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज आईएसबीटी और पुराना बस स्टैंड पर पोस्टर लगाए हैं।

ये भी पढ़ें– लिस्टिंग के पहले Firstcry IPO GMP क्या दे रहा है संकेत, चेक कीजिए डिटेल्स

जागरण संवाददाता, शिमला। शिमला शहर में बारिश का फायदा उठाकर चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। शहर में आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं हालांकि शिमला पुलिस ने चोरी को अंजाम देने वाले लोगों की धरपकड़ भी की है।

ऐसे में अब शिमला पुलिस ने चोरी से बचने के लिए लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है और एडवायजरी जारी कर दी है। पुलिस ने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी), आईएसबीटी और पुराना बस स्टैंड सहित अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में एडवाइजरी के पोस्टर लगाए हैं। इसमें चोरों व जेबकतरों से सतर्क रहने के लिए कहा है।

ये भी पढ़ें– Stocks in News : आज JSW Steel, Vodafone Idea, Bajaj Finance, Nykaa समेत इन शेयरों में रहेगा एक्शन, इंट्राडे में रखें नजर

घर से बाहर जा रहे हैं तो करें ये काम

अगर आप घर से कुछ दिनों के लिए बाहर जा रहे हैं तो नजदीकी पुलिस थाने व आसपास के लोगों को बता कर जाएं। अगर आपको किसी व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध लगती हैं तो पुलिस को सूचित करें। रात को वर्षा होने का फायदा उठाकर चोर चोरी को अंजाम देते हैं।

ऐसे में वर्षा में ज्यादा सतर्क रहने की सलाह दी है। शिमला सहित ऊपरी शिमला में पिछले काफी समय से चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस ने सलाह दी है कि यदि संभव हो तो घरों में गहने रखने के बजाय बैंक के लाकर में रखें।

ये भी पढ़ें– FirstCry की बाजार में मजबूत लिस्टिंग, IPO में शेयर पाने वालों को 34% मिला रिटर्न, क्या प्रॉफिट बुक कर लें?

भीड़भाड़ वाले स्थानों पर रहें सावधान

शिमला पुलिस ने लोगों से भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सतर्क रहने को कहा है। भीड़ में अगर आपके पास कोई कीमती सामान है तो उस पर ध्यान देते रहें। मोबाइल फोन और पर्स का प्रयोग सावधानीपूर्वक करे। बैग को हमेशा बंद रखें और उसे सामने की और लटकाएं।

अज्ञात लोगों से बात करते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतें। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति आपको घेरने की कोशिश करता है तो तुरंत सतर्कता बरतें और उचित दूरी बनाए रखें। यदि कोई व्यक्ति आइजीएमसी व अन्य अस्पतालों में उपचार करवाने के लिए पैसे मांगता हैं तो उसे पैसे न दें और पुलिस को सूचित करें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top