All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Petrol-Diesel: फुल टैंक के लिए देने होंगे कितने पैसे? यहां जानें 1 लीटर का भाव

मौजूदा समय में देशभर के अलग-अलग हिस्सों में पेट्रोल और डीजल के भाव 100 रुपए प्रति लीटर की ही दर पर है और लंबे समय से इनके सस्ते होने की मांग चल रही है.

पेट्रोल और डीजल की कीमतें लंबे समय से नहीं बदली हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर नजर डाले तो 13 अगस्त को भी कीमत वही हैं और यहां कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि पेट्रोल और डीजल के भाव लगातार एक समान हैं. आखिरी बार मार्च में पेट्रोल और डीजल के भाव को बदला गया था लेकिन उसके बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है. मौजूदा समय में देशभर के अलग-अलग हिस्सों में पेट्रोल और डीजल के भाव 100 रुपए प्रति लीटर की ही दर पर है और लंबे समय से इनके सस्ते होने की मांग चल रही है. 

ये भी पढ़ें– Retail Inflation: जुलाई में खुदरा महंगाई दर में बड़ी गिरावट, 5 साल के निचले स्तर पर पहुंची

कितना सस्ता हुआ था भाव?

पेट्रोल और डीजल की कीमतें आखिरी बार मार्च में बदली थी. पेट्रोल और डीजल की कीमतें 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से सस्ती हुई थीं और उसके बाद से तेल कंपनियों की ओर से कोई बदलाव नहीं हुआ है. 

ये भी पढ़ें–  रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा देश का फॉरेक्स रिजर्व, एक हफ्ते में 8 अरब डॉलर बढ़ा

OMCs अपडेट करती हैं कीमत

बता दें कि हर दिन सुबह 6.30 बजे देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल के भाव को संशोधित करती हैं. अगर दाम को बदला जाता है तो उसे वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाता है. वैसे तो पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं बदली हैं. 

ये भी पढ़ें–  RBI MPC Update: बढ़ती महंगाई से एक और झटका, होम लोन की EMI पर राहत को लेकर इंतजार हुआ लंबा

यहां जानें आपके शहर का हाल

शहर      पेट्रोल     डीजल

दिल्ली     94.72     87.62
मुंबई     103.94     89.97
कोलकाता     103.94     90.76
चेन्नई     100.85     92.44
बेंगलुरु     102.86     88.94
लखनऊ     94.65     87.76
नोएडा     94.66     87.76
गुरुग्राम     94.98     87.85
चंडीगढ़     94.24     82.40
पटना     105.42     92.27

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top