All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Saraswati Saree Depot IPO: सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ ग्रे मार्केट में मचा रहा धूम; दांव लगाए या नहीं, जानें यहां पूरी बात

मुंबई: बिजनेस टू बिजनेस या नी बी2बी (B2B) कारोबार करने वाली कंपनी है सरस्वती साड़ी डिपो। यह कंपनी मिल से साड़ी लेकर होलसेलर और रिटेलर को बेचती है। इसका आईपीओ कल ही बाजार में बोली के लिए खुला है। पहले ही दिन दोपहर बाद तीन बजे तक इस आईपीओ को चार गुना से भी ज्यादा अभिदान मिल गया था। इसमें निवेशक आज और कल तक बोली लगा सकते है। हम बता रहे हैं कि निवेशकों को इसमें पैसे लगाना चाहिए या नहीं। इस आईपीओ के बारे में हम दे रहे हैं पूरी जानकारी।

ये भी पढ़ें– रेलवे के शेयरों ने अचानक कैसे पकड़ ली रफ्तार, गिरते मार्केट में 8% तक चढ़े, एक सरकारी ऐलान है वजह

क्या है आईपीओ का प्राइस बैंड

सरस्वती साड़ी डिपो के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 152-160 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ का इसका लॉट साइज 90 शेयरों का है। ऐसे में आप सरस्वती साड़ी डिपो के आईपीओ के लिए मिनिमन 90 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। रिटेल निवेशकों के लिए निवेश की मिनिमन राशि 14,400 रुपये बनती है। इससे ऊपर इसी गुणक में बोली लगा सकते हैं।

क्या है कंपनी का प्लान

प्राइस बैंड के अपर एन्ड पर कंपनी आईपीओ के जरिये 160.01 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। आईपीओ में 104 करोड़ रुपये तक के 6,499,800 शेयरों का एक ताजा इश्यू और कंपनी के 3,501,000 शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है। कंपनी का फोकस साड़ी के साथ साथ कुर्ती, ड्रेस मैटेरियल्स, मेन्स सूट्स आदि पर है, जिसकी बाजार में काफी संभावना है। कंपनी इसे ही विस्तार देना चाहती है। कंपनी ने आईपीओ के जरिये मिलने वाली आय का इस्तेमाल अपनी वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करने की योजना बनाई है। शेष राशि का उपयोग सरस्वती साड़ी डिपो द्वारा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

ये भी पढ़ें– Stocks in News : आज JSW Steel, Vodafone Idea, Bajaj Finance, Nykaa समेत इन शेयरों में रहेगा एक्शन, इंट्राडे में रखें नजर

कौन हैं इश्यू के रजिस्ट्रार

बिगशेयर सर्विसेज Bigshare Services Private Limited को इस सार्वजनिक पेशकश के लिए रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है। यूनिस्टोन कैपिटल इश्यू का बुक-रनिंग लीड मैनेजर है।

कब होगा अलॉटमेंट

सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ के लिए अलॉटमेंट के आधार को फाइनल रूप 16 अगस्त को दिया जाएगा जबकि शेयरों के 19 अगस्त को डीमैट खातों में जमा किए जाने की संभावना है। सरस्वती साड़ी डिपो के शेयर बीएसई और एनएसई पर 20 अगस्त को लिस्ट किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें– FirstCry की बाजार में मजबूत लिस्टिंग, IPO में शेयर पाने वालों को 34% मिला रिटर्न, क्या प्रॉफिट बुक कर लें?

इस आईपीओ के लिए बोली लगानी चाहिए या नहीं?

स्वस्तिक इन्वेस्टमार्ट के विश्लेषकों का कहना है कि सरस्वती साड़ी डिपो का 300,000 से अधिक SKUs का व्यापक उत्पाद पोर्टफोलियो और थोक खरीद क्षमताएं प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त प्रदान करती हैं। हालांकि कंपनी ने स्थिर प्रॉफिटेबिलिटी बनाए रखी है, लेकिन नेगेटिव कैश फ्लो चिंता का विषय बना हुआ है। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा, “साड़ी थोक उद्योग कम मार्जिन और महत्वपूर्ण सीजन के साथ अत्यधिक प्रतिस्पर्धी और बंटी हुई है। इन चुनौतियों के बावजूद सरस्वती साड़ी डिपो का 17.93x का पी/ई वैल्यूएशन ठीक दिख रहा है। उद्योग की पैमाने, प्रतिस्पर्धी आउटलुक और कैश फ्लो संबंधी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए हम सलाह देते है कि यह आईपीओ हाई रिस्क वाले और लॉन्ग टर्म लिहाज से निवेश करने वाले निवेशकों के लिए है।”

कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग

इस आईपीओ में निवेशक 14 अगस्त 2024 तक बोली लगा सकते हैं। इसका अलॉटमेंट अगले शुक्रवार यानी 16 अगस्त को तय हो सकता है। इसकी लिस्टिंग 20 अगस्त को हो सकती है।

सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ का जीएमपी क्या है

सरस्वती साड़ी डिपो का ग्रे मार्केट प्राइस बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को इसके एक शेयर पर 34 रुपये का प्रीमियम दिख रहा था जो कि आज यानी मंगलवार को बढ़ कर 65 रुपये हो गया है। मतलब कि यदि अपर प्राइस बैंड 160 रुपये पर शेयर अलॉट होता है तो निवेशकों को 225 रुपये का दाम आराम से मिल जाएंगे। मतलब कि 40.62 फीसदी का प्रीमियम।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top