All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Solve Plastic Products IPO: पहले दिन ही पूरी तरह सब्सक्राइब, अब तक 1.60 गुना भरा इश्यू

IPO

Solve Plastic Products IPO: सॉल्व प्लास्टिक प्रोडक्ट्स के आईपीओ को निवेशकों की मजबूत प्रतिक्रिया मिल रही है। आज 12 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही यह इश्यू पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया है। इस आईपीओ को अब तक 1.60 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। इसे कुल 19.83 लाख शेयरों के लिए बोलियां मिली है, जबकि ऑफर पर 12.36 लाख शेयर हैं। निवेशकों के पास इस आईपीओ में 16 अगस्त तक निवेश का मौका रहेगा। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 11.85 करोड़ रुपये जुटाने का है। इश्यू के लिए 91 रुपये का फिक्स्ड ऑफर प्राइस तय किया गया है।

ये भी पढ़ें– HDFC Bank शेयर आज क्यों 3% से ज्यादा फिसला? ये है सबसे बड़ी वजह

Solve Plastic Products IPO: सब्सक्रिप्शन से जुड़ी डिटेल

इस आईपीओ में सबसे ज्यादा निवेश रिटेल निवेशकों ने किया है और उनके लिए रिजर्व हिस्सा 2.96 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसके अलावा, नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के हिस्से को 0.27 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। (13 अगस्त 2024 3:36:00 PM तक)

ये भी पढ़ें– Saraswati Saree Depot IPO: सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ ग्रे मार्केट में मचा रहा धूम; दांव लगाए या नहीं, जानें यहां पूरी बात

Solve Plastic Products IPO से जुड़ी डिटेल

सॉल्व प्लास्टिक प्रोडक्ट्स के आईपीओ के तहत 11.85 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं। वहीं, इसमें OFS के जरिए कोई बिक्री नहीं हो रही है। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी। सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 19 अगस्त को होगा। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी, जिसकी संभावित लिस्टिंग तारीख बुधवार, 21 अगस्त 2024 तय की गई है।

आईपीओ में आवेदन के लिए मिनिमम लॉट साइज 1200 शेयर है। रिटेल निवेशकों को इसमें कम से कम ₹109,200 का निवेश करना होगा। फिनशोर मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड सॉल्व प्लास्टिक प्रोडक्ट्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि इंटीग्रेटेड रजिस्ट्री मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। सॉल्व प्लास्टिक प्रोडक्ट्स आईपीओ के लिए मार्केट मेकर ब्लैक फॉक्स फाइनेंशियल है।

ये भी पढ़ें– FirstCry की बाजार में मजबूत लिस्टिंग, IPO में शेयर पाने वालों को 34% मिला रिटर्न, क्या प्रॉफिट बुक कर लें?

Solve Plastic Products के बारे में

सॉल्व प्लास्टिक प्रोडक्ट्स की स्थापना साल 1994 में हुई है। कंपनी uPVC पाइप (अनप्लास्टिसाइज्ड पॉलीविनाइल क्लोराइड) और रिजिड PVC इलेक्ट्रिकल कंड्यूट की एक कंप्रिहेंसिव रेंज बनाती है और उन्हें “BALCOPIPES” ब्रांड के तहत बेचती है। कंपनी की केरल में 3 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और तमिलनाडु में 1 वेल-इक्विप्ड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है।

कंपनी के निर्मित प्रोडक्ट्स को भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) जैसे कई अथॉरिटी और चेन्नई और कोच्चि के केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD), मिलेट्री इंजीनियर सर्विसेज (MES), इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, केरल और तमिलनाडु के लोक निर्माण विभाग (PWD) और तमिलनाडु हाउसिंग बोर्ड जैसे संगठनों द्वारा अप्रुव किया जाता है। कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को मुख्य रूप से केरल राज्य में डिस्ट्रीब्यूट करती है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top