All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stocks in News : आज JSW Steel, Vodafone Idea, Bajaj Finance, Nykaa समेत इन शेयरों में रहेगा एक्शन, इंट्राडे में रखें नजर

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर आपको इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.

Stocks in Focus Today : आज यानी 13 अगस्‍त 2024 को कुछ शेयर (stocks in news) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस (stocks to watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में JSW Steel, Vodafone Idea, Hindustan Copper, Bajaj Finance, Kotak Mahindra Bank, Hero MotoCorp, Nykaa, Union Bank, CSB Bank, Adani Green Energy, NALCO, Power Grid Corporation, Natco Pharma, Kotak Mahindra Bank, IRFC, Wipro, ABSL AMC, GR Infraprojects, KPI Green Energy, Asian Hotels, Marico, Hindalco, Nazara Tech., MTAR, NBCC, SJVN जैसे शेयर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें– IPO Open Today: खुल गए सनलाइट रीसाइक्लिंग, पॉजिट्रॉन एनर्जी और सरस्वती साड़ी के IPO, 150 रु तक है GMP

आज Hero MotoCorp और Nykaa के नतीजे

आज Hero MotoCorp और Nykaa के जून तिमाही के लिए नतीजे जारी किए जाएंगे. इनके अलावा आज Hindalco, Allcargo Logistics, Anupam Rasayan, Ashoka Buildcon, Dilip Buildcon, Godrej Industries, HEG, Ipca Lab, IRCTC, Manappuram Finance, MTARए Muthoot Finance, Nazara Tech, NBCC और Piramal Enterprises के भी नतीजे जाी किए जाएंगे.

JSW Steel

जेएसडब्ल्यू स्टील के निदेशक मंडल ने ऑस्ट्रेलिया की कंपनी एम रेस एनएसडब्ल्यू एचसीसी में 66.67 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए 12 करोड़ अमेरिकी डॉलर के निवेश को मंजूरी दी है. जेएसडब्ल्यू स्टील ने सोमवार को शेयर बाजार को दी एक सूचना में कहा कि उसके पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी जेएसडब्ल्यू स्टील (नीदरलैंड) के जरिये ऑस्ट्रेलियाई कंपनी में यह निवेश किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें– रेलवे के शेयरों ने अचानक कैसे पकड़ ली रफ्तार, गिरते मार्केट में 8% तक चढ़े, एक सरकारी ऐलान है वजह

Vodafone Idea

कर्ज संकट में फंसी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में घाटा कम होकर 6432.1 करोड़ रुपये पर आ गया. कंपनी के 4जी ग्राहकों की संख्या बढ़ने से उसके घाटे में कमी आई है. वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने कहा कि वह हाल ही में जुटाए गए फंड के बाद 4जी कवरेज और क्षमता का विस्तार करने और 5जी सेवाएं शुरू करने की तैयारी में है. कंपनी का घाटा वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में 7,840 करोड़ रुपये और जनवरी-मार्च, 2024 की तिमाही में 7,674.6 करोड़ रुपये रहा था. 

Bajaj Finance

बजाज फाइनेंस ने कहा है कि उसे 342 करोड़ रुपये की जीएसटी मांग के लिए कारण बताओ नोटिस मिला है. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसे जीएसटी आसूचना महानिदेशक (डीजीजीआई), कोच्चि क्षेत्रीय इकाई से कारण बताओ नोटिस (एससीएन) मिला है. बजाज फाइनेंस ने कहा कि इस नोटिस में अधिकारियों ने कहा है कि बी2बी व्यवसाय में ग्राहकों से लिए गए अग्रिम ब्याज की निश्चित राशि को शुल्क/ सेवा शुल्क माना जाना चाहिए और उस पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) देय होगा.

ये भी पढ़ें– लिस्टिंग के पहले Firstcry IPO GMP क्या दे रहा है संकेत, चेक कीजिए डिटेल्स

Kotak Mahindra Bank

सोनाटा फाइनेंस और बीएसएस माइक्रोफाइनेंस, दोनों बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियों ने चालू चिंता के आधार पर बीएसएस के साथ सोनाटा के विलय की योजना को मंजूरी दे दी है. हालांकि, यह योजना सोनाटा और बीएसएस के संबंधित शेयरधारकों और लेनदारों की मंजूरी के साथ-साथ संबंधित राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की मंजूरी के अधीन होगी. 

Adani Green Energy

गौतम अडानी ग्रुप की नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी की परिचालन क्षमता 2030 तक 30 फीसदी से अधिक बढ़कर 50,000 मेगावाट पार कर जाने का अनुमान है. सोमवार को एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है. अडानी ग्रीन एनर्जी (एजीईएल) ने दुनिया में सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी बनने के लिए सालाना आधार पर 6,000 से 7,000 मेगावाट क्षमता जोड़ने का लक्ष्य रखा है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top