All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम वालों सावधान! 15 अगस्त को घूमने का है प्लान, तो इन सड़कों से करें तौबा, पुलिस ने किया अलर्ट

traffic

15 August Delhi Traffic Advisory: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आगामी 15 अगस्त यानी कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए शहर का ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है. स्वतंत्रता दिवस पर शहर की कई सड़कें बंद हैं, तो कई रूट का डायवर्जन किया गया है. साथ ही शहर में बाहर से आने वाली गाड़ियों और शहर के अंदर चलने वाली गाड़ियों के लिए जरूरी एडवाजरी जारी की कई है, जिसे बिना जानें घर से न निकलें, वरना परेशानी में फंस सकते हैं.

नई दिल्ली. 15 अगस्त करीब आ गया है और पूरा देश आजादी के जश्न में पहले से ही डूबा हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी रिकॉर्ड 11वीं बार लाल किला से तिरंगा फहराएंगे. लेकिन, आपका जश्न खराब न हो, आप किसी परेशानी से न गुजरें या फिर किसी प्रकार के जाम से आपका सामना न हों, इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है. साथ ही दिल्ली में प्रवेश करने वाली गाड़ियों के लिए भी एडवाइजरी जारी किया है. राजधानी की कई मुख्य सड़कें बुधवार को तड़के 4 बजे से लेकर 11 बजे तक बंद रहेंगी. आपको किसी प्रकार की दिक्कत न हो पुलिस ने 15 अगस्त को बंद रहने वाली सड़कों पूरी लिस्ट अपने ‘एक्स’ हैंडल पर शेयर किया है.

ये भी पढ़ें:- क्यों 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में चुना गया? जानें इस दिन का इतिहास

15 अगस्त को लाल किले के आसपास की ये 8 मुख्य सड़कें बंद रहेंगीं-

  • नेताजी सुभाष रोड: दिल्ली गेट से छत्ता रेल तक
  • लोथियन रोड: जीपीओ दिल्ली से छत्ता रेल तक
  • चांदनी चौक रोड: फाउंटेन चौक से लाल किला तक
  • एस.पी. मुखर्जी रोड: एच.सी. सेन रोड से यमुना बाजार चौक तक
  • एस्प्लेनेड रोड और इसका लिंक रोड नेताजी सुभाष रोड तक है
  • निषाद राज रोड: रिंग रोड से नेताजी सुभाष रोड तक
  • रिंग रोड: राजघाट से आईएसबीटी तक
  • आउटर रिंग रोड: आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर (सलीमगढ़ बाईपास) तक

पार्किंग के लिए एडवाइजरी
वहीं, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पार्किंग को लेकर एडवाइजरी जारी किया है. इसमें कहा गया है कि जिन गाड़ियों के पास स्वतंत्रता दिवस के लिए पार्किंग ‘लेबल’ नहीं लगा हुआ है, ऐसे गाड़ियों को सी-हेक्सागन इंडिया गेट, कॉपरनिकस रोड, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू प्वाइंट, ए प्वाइंट तिलक रोड, मथुरा रोड, बीएसजेड रोड, नेताजी सुभाष रोड, जेएल नेहरू रोड, निजामुद्दीन खत्ता और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड तथा निजामुद्दीन खत्ता से सलीमगढ़ बाईपास होते हुए आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक बाहरी रिंग रोड पर प्रवेश बैन है.

ये भी पढ़ें:- Aaj Ka Mausam: अभी थमने की मूड में नहीं है बारिश, दिल्ली-NCR में हाल होगा बुरा, IMD का अलर्ट

वैकल्पिक रूट का करें प्रयोग
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने उत्तरी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली के लिए अलटर्नेटिव रूट तय किया है, इसे देखे बिना घर से निकलने की गलती मत कीजिएगा. अरबिंदो रोड, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क रोड, कौटिल्य रोड, सरदार पटेल रोड, 11 मूर्ति, मदर टेरेसा क्रिसेंट पार्क स्ट्रीट, मंदिर रोड, पंचकुइयां रोड और रानी झांसी रोड से जा सकते हैं. वहीं, ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर में एनएच-24, निजामुद्दीन खत्ता, बारापुला रोड के वैकल्पिक रूट और रिंग रोड पर एम्स फ्लाईओवर के नीचे, निजामुद्दीन खत्ता, रिंग रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती रोड, राजेश पायलट रोड, पृथ्वीराज रोड और सफदरजंग रोड आदि पर गाड़ियों की आवाजाही बंद रहेगा

इधर से भी जाने से बचें
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि शांति वन की ओर जाने वाला पुराना लोहे का पुल और गीता कॉलोनी पुल भी बंद रहेगा. वहीं, रिंग रोड तक पहुंचने के लिए डीएनडी, एनएच-24 (एनएच-9), युधिष्ठिर सेतु, सिग्नेचर ब्रिज और वजीराबाद ब्रिज खुले रहेंगे. निजामुद्दीन और वजीराबाद पुल के बीच सामान ढोने वाली गाड़ियां का प्रवेश बैन रहेगा. वहीं, बुधवार शाम 5 बजे से गुरुवार दिन के 12 बजे तक किसी भी भारी गाड़ियों का राजधानी में प्रवेश बैन है. महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय काले खां आईएसबीटी के बीच अंतरराज्यीय बसें भी स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए बैन रहेंगी.

ये भी पढ़ें:- Delhi Metro के यात्री कृपया ध्यान दें, 15 अगस्त के लिए बदली मेट्रो की टाइमिंग, चेक करें शेड्यूल

स्वतंत्रता दिवस पर इन समानों को कैरी करने से बचें
दिल्ली पुलिस ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने वाले लोग कैमरा, दूरबीन, कार की रिमोट कंट्रोल वाली चाबियां, छाते, हैंडबैग, ब्रीफकेस, ट्रांजिस्टर, सिगरेट लाइटर, टिफिन बॉक्स, पानी की बोतलें, लंच बॉक्स आदि न लाने की सलाह दी है. वहीं, मेडिकल फैसिलिटी में कोई दिक्कत न हो इसके लिए ऑक्सीजन सिलेंडर जैसी जरूरी चीजों को पहले से स्टोर करने की सलाह दी है.

मेट्रो की मिलेगी सुविधा
स्वतंत्रता दिवस पर देश की राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतेजाम किए गए हैं. शहर की कई सड़के बंद कर दी गई हैं, मगर लोगों को असुविधा ना हो इसके लिए 15 अगस्त को सुबह के 4 बजे से ही मेट्रो की सेवा शुरू कर दी गई है. डीएमआरसी ने इसकी जानकारी दी.

गलती से ना करें ये काम
दिल्ली पुलिस ने अपने एडवाइजरी में कहा है कि 15 अगस्त तक पैराग्लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंग ग्लाइडर, ड्रोन, माइक्रो-लाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से संचालित एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून, क्वाडकॉप्टर या एयरक्राफ्ट से पैरा जंपिंग जैसी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top