पेट्रोल और डीजल के भाव को तेल कंपनियां पहले ही वेबसाइट पर सुबह 6 बजे अपडेट कर देती हैं. इन कीमतों से पता चलता है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव हुआ है या नहीं.
14 अगस्त 2024 के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया गया है. 14 अगस्त को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें वही हैं और यहां कोई बदलाव नहीं हुआ है. पेट्रोल और डीजल के भाव को तेल कंपनियां पहले ही वेबसाइट पर सुबह 6 बजे अपडेट कर देती हैं. इन कीमतों से पता चलता है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव हुआ है या नहीं. 14 अगस्त को जो दाम जारी किए गए हैं, उनके मुताबिक, पेट्रोल और डीजल की कीमतें अभी भी वही हैं और यहां कोई बदलाव नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें– Retail Inflation: जुलाई में खुदरा महंगाई दर में बड़ी गिरावट, 5 साल के निचले स्तर पर पहुंची
कितना सस्ता हुआ था भाव?
पेट्रोल और डीजल की कीमतें आखिरी बार मार्च में बदली थी. पेट्रोल और डीजल की कीमतें 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से सस्ती हुई थीं और उसके बाद से तेल कंपनियों की ओर से कोई बदलाव नहीं हुआ है.
OMCs अपडेट करती हैं कीमत
बता दें कि हर दिन सुबह 6.30 बजे देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल के भाव को संशोधित करती हैं. अगर दाम को बदला जाता है तो उसे वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाता है. वैसे तो पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं बदली हैं.
ये भी पढ़ें– Ethanol Price: एथनॉल की कीमतें बढ़ाने की तैयारी, पेट्रोल में 20 फीसदी करना चाहती है सरकार, चीनी मिलों को फायदा
यहां जानें आपके शहर का हाल
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 94.72 87.62
मुंबई 103.94 89.97
कोलकाता 103.94 90.76
चेन्नई 100.85 92.44
बेंगलुरु 102.86 88.94
लखनऊ 94.65 87.76
नोएडा 94.66 87.76
गुरुग्राम 94.98 87.85
चंडीगढ़ 94.24 82.40
पटना 105.42 92.27