Google ने Made by Google इवेंट में Pixel 9, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. इन तीनों मॉडल्स के साथ कंपनी ने एक फोल्डेबल स्मार्टफोन Pixel 9 Fold भी लॉन्च किया है. जानिए इनमें शामिल AI फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस.
Google Pixel 9 Series Launches in India: गूगल ने आज यानी 13 अगस्त को भारतीय बाजार में अपने कई स्मार्टफोन्स उतार दिए हैं. कंपनी ने Made By Google इवेंट के जरिए Pixel 9 सीरीज लॉन्च की है. इसके तहत तीन स्मार्टफोन Pixel 9, Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL पेश किए हैं. XL वेरिएंट इस साल लॉन्च होने वाला पहला पिक्सल हैंडसेट है. कंपनी ने इन 3 फोन्स के साथ-साथ इस सीरीज में एक फोल्डेबल स्मार्टफोन Pixel 9 Fold भी लॉन्च किया है. इन सभी प्रोडक्ट को आज हुए Made by Google इवेंट में पेश किया गया है. आइए जानते हैं इनमें शामिल AI फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में.
ये भी पढ़ें – 2,000 रुपये कम हुई OnePlus के नए फोन की कीमत, रक्षाबंधन के मौके पर कंपनी दे रही है खास तोहफा
Google Pixel 9 Series की कीमत
Google Pixel 9 की कीमत 79,999 रुपये है.
Google Pixel 9 Pro की कीमत 1,09,999 रुपये है.
Google Pixel 9 Pro XL की कीमत 1,24,999 रुपये है.
ये भी पढ़ें – पहले 4जी मॉडल ने खूब मचाया धमाल, कंपनी खुश होकर महीने भर में ला रही है इसका 5G अवतार, कीमत होगी कम
Pre-Orders के लिए हैं अवलेबल
इंडिया में तीनों फोन्स को इंटरेस्टेड कस्टमर्स प्री-ऑर्डर 14 अगस्त, 2024 से कर सकते हैं. फोन्स को कस्टमर्स Flipkart से खरीद सकते हैं.
Google Pixel 9 के स्पेसिफिकेशंस
Google Pixel 9 में 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 2700 nits है. इसमें 4700mAh बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है फोन 30 मिनट में 55% चार्ज हो जाता है. इसमें 12GB RAM, 256GB स्टोरेज मिलती है. Google Tensor G4 चिपसेट से ये लैस है.
कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 50MP का मेन, 48MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए मिलता है 10.5MP डुअल PD कैमरा. Pixel 9 Android 14 पर रन करता है.
ये भी पढ़ें – Apple यूजर्स को झटका! iPhone में AI फीचर्स का Free नहीं होगा इस्तेमाल; देना होगा पैसा
Google Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro XL के स्पेसिफिकेशंस
Google Pixel 9 Pro में 6.3 इंच का LTPO डिस्प्ले है. बैटरी इसमें 4700mAh है. ये 16GB RAM, 256GB स्टोरेज से लैस है. वहीं Pixel 9 Pro XL में मिलता है 6.8 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले. 5,060mAh की बैटरी और 16GB RAM और 512GB तक स्टोरेज.
दोनों ही फोन्स में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, Google Tensor G4 चिपसेट मिलता है. कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 50MP का मेन, 48MP का टेलीफोटो लेंस और 48MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलता है. वहीं सेल्फी के लिए मिलता है 42MP डुअल PD कैमरा. Pixel 9 Pro और XL मॉडल दोनों Android 14 पर रन करते हैं.
क्या है खास?
Google की Pixel 9 Series में इस बार काफी कुछ खास जोड़ा गया है. इस बार सभी फोन्स में Apple iPhone वाला SOS Satellite फीचर दिया गया है. वहीं फोन में Screenshots App, Pixel Studio और नए Weather App जैसी एडिशन चीज़ों के साथ पेश किया गया है.