All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Minimum Balance Charges: सेविंग खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर लगती है पेनाल्टी, कौन सा बैंक वसूल रहा कितना चार्ज

money

SBI, HDFC Bank, ICICI Bank, Yes Bank और PNB के सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस के बारे में क्या हैं ताजा नियम? किस बैंक में कितना लगता है चार्ज?

Minimum Balance Charges in Savings Accounts: अगर आप किसी बैंक में सेविंग्स अकाउंट यानी बचत खाता खोलते हैं, तो बैंक अक्सर आपसे मिनिमम बैलेंस बनाए रखने की मांग करते हैं. यह रकम खाते के प्रकार और बैंक द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के आधार पर अलग-अलग हो सकती है. अगर आप इस मिनिमम बैलेंस को नहीं बनाए रखते हैं, तो बैंक आपसे एक पेनल्टी चार्ज करता है. ये चार्जेस बैंक के खाते को मेंटेन और मैनेज करने की लागत को वसूलने के लिए लगाए जाते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 5 साल के दौरान सरकारी बैंकों (PSU Banks) ने उन ग्राहकों से 8,495 करोड़ रुपये पेनल्टी के तौर पर चार्ज किए हैं, जिन्होंने अपने सेविंग्स अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं रखा. हालांकि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कुछ साल पहले ये चार्ज हटा दिए हैं, लेकिन बाकी कई बैंक अब भी ये चार्ज वसूल कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें:- NPCI ने NPCI BHIM सर्विसेज लिमिटेड को पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में किया शामिल

मिनिमम बैलेंस की जरूरत क्या है?

मिनिमम बैलेंस वह कम से कम रकम है, जो बैंक आपसे अपने बचत खाते में बनाए रखने को कहता है और उससे कम रकम रहने पर आपको पेनल्टी देनी पड़ सकती है. यह रकम न सिर्फ अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग होती है, बल्कि आपके अकाउंट की किस्म और बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली मुफ्त सेवाओं के आधार पर भी अलग-अलग हो सकती है.

एवरेज मंथली बैलेंस क्या है?

एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) वह मिनिमम बैलेंस है जिसे आपको पूरे महीने अपने खाते में बनाए रखना होता है. बैंक आपके खाते का AMB  कैलकुलेट करने के लिए महीने के हर दिन के क्लोजिंग बैलेंस को जोड़कर, उसे महीने के दिनों की संख्या से भाग देते हैं. अगर आपका AMB जरूरी स्तर से नीचे होता है, तो बैंक आपको दो महीने के भीतर इसकी जानकारी देगा. अगर इसके बाद भी आप मिनिमम बैलेंस नहीं बनाए रखते हैं, तो बैंक आपके बचत खाते से सीधे नॉन-मेंटेनेंस चार्ज काट लेगा. आइए देखते हैं कि कई प्रमुख बैंकों में मिनिमम बैलेंस नहीं मेंटेन करने पर कितना चार्ज लिया जा रहा है:

ये भी पढ़ें:- निवेश के लिए सही है SBI Amrit Vrishti FD, ब्याज के मामले में बाकी बैंकों से है काफी अलग

भारतीय स्टेट बैंक (SBI)

– मिनिमम बैलेंस चार्ज: कोई चार्ज नहीं. SBI मिनिमम मंथली एवरेज बैलेंस न रखने पर कोई पेनल्टी नहीं लगाता. यह चार्ज 2020 में खत्म किए जा चुके हैं.

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)

– मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में: आपको 10,000 रुपये का बैलेंस बनाए रखना होगा या एक लाख रुपये की एक साल और एक दिन की न्यूनतम अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट रखनी होगी.

– अर्ध-शहरी क्षेत्रों में: 5,000 रुपये का बैलेंस या 50,000 रुपये का फिक्स्ड डिपॉजिट जरूरी है.

– पेनल्टी: एवरेज बैलेंस में कमी का 6% या 600 रुपये (जो भी कम हो).

ये भी पढ़ें:- आ गई बुकिंग की तारीख, 11.50 लाख रुपये में दिल्ली में खरीदें अपना घर, DDA ने रखी ‘पहले आओ पहले पाओ’ वाली शर्त

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)

– मिनिमम मंथली एवरेज बैलेंस (MAB): 5,000 रुपये.

– पेनल्टी: 100 रुपये + जरूरी MAB की कमी का 5%.

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

– ग्रामीण क्षेत्रों में: 400 रुपये का मिनिमम बैलेंस.

– अर्ध-शहरी क्षेत्रों में: 500 रुपये का मिनिमम बैलेंस.

– शहरी/मेट्रो क्षेत्रों में: 600 रुपये का मिनिमम बैलेंस.

– पेनल्टी: जगह के आधार पर मिनिमम बैलेंस न रखने के चार्ज अलग-अलग हैं.

यस बैंक (Yes Bank)

– मिनिमम बैलेंस चार्ज : कोई चार्ज नहीं.

– अगर बैलेंस जरूरी बैलेंस का 50% से अधिक है: शॉर्टफॉल का 5% चार्ज.

– अगर बैलेंस जरूरी बैलेंस का 50% या उससे कम है: शॉर्टफॉल का 10% चार्ज, या सेविंग्स वैल्यू अकाउंट (Savings Value Account) के लिए 5% चार्ज.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top