All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Realme लाया दुनिया की सबसे तेज चार्जिंग टेक्नोलॉजी, केवल 4 मिनट 30 सेकेंड में चार्ज हो जाएगा स्मार्टफोन!

Realme ने अपनी सबसे फास्ट 320W SuperSonic चार्ज टेक्नोलॉजी पेश की है। कंपनी ने इसे अपने 828 फैन फेस्टिवल के दौरान लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह फास्ट चार्ज टेक्नोलॉजी स्मार्टफोन में लगने वाली 4420mAh की बैटरी को मात्र 4 मिनट और 30 सेकेंड में पेश करेगी। कंपनी ने इसे 4-मिनट “मिराकल” यानी चमत्कार नाम दिया है।

ये भी पढ़ें– Fixed Deposit: एफडी पर पाएं 7.9 फीसदी तक इंटरेस्ट, इस सरकारी बैंक ने ब्याज दरों में किया बदलाव

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली।  रियलमी ने अपने ग्राहकों के लिए एक एडवांस चार्ज टेक्नोलॉजी पेश की है। कंपनी ने 320W SuperSonic Charge technology पेश की है। इस टेक्नोलॉजी को कंपनी चीन में हुए 828 Fan Festival में पेश किया है।  नई टेक्नोलॉजी को लेकर कंपनी का दावा है कि यूजर इस टेक्नोलॉजी की मदद से अपने फोन को तेज स्पीड से चार्ज कर सकेंगे। यह 320W सुपरसोनिक टेक्नोलॉजी दुनिया की सबसे तेज चार्जिंग टेक्नोलॉजी होगी।

2 मिनट में 50% चार्ज होगा फोन

कंपनी का इस टेक्नोलॉजी को लेकर कहना है कि 320W फास्ट चा्र्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ एक स्मार्टफोन को महज 4 मिनट 30 सेकेंड में चार्ज किया जा सकेगा। कंपनी का दावा है कि केवल 1 मिनट चार्जिंग के साथ 320W का चार्जर डिवाइस को 26 प्रतिशत तक चार्ज करने कैपेसिटी रखता है। इतना ही नहीं, इस पावरफुल चार्जर के साथ एक यूजर अपने फोन को मात्र 2 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज कर लेगा। कंपनी ने इसे 4-मिनट “मिराकल” यानी चमत्कार नाम दिया है।

ये भी पढ़ें:- Bank FD : बंधन बैंक एफडी पर दे रहा 8.5% ब्याज, सेविंग अकाउंट पर 7% तक इंटरेस्ट

4420mAh की फोल्ड होने वाली बैटरी

दुनिया की सबसे तेज चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ ही रियलमी ने 4420mAh की फोल्ड होने वाली बैटरी को पेश किया है। जिसका हर एक सेल 3mm मोटा है। कंपनी का कहना है कि यह दुनिया की पहली क्वाड सेल स्मार्टफोन बैटरी है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top