All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

स्वतंत्रता दिवस परेड के चलते आज ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, घर से निकलने से पहले देखें ट्रेनों के नाम और नंबर

उत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर के अनुसार दिल्‍ली और शाहदरा स्‍टेशनों के बीच बुधवार सुबह 6.45 बजे से लेकर 9 बजे तक रेल यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा. यात्री ट्रेनों का शेड्यूल देखकर घर से निकलें.

ये भी पढ़ें:- घर खरीदने पर 19 लाख की छूट! टाटा की कंपनी लाई है ऑफर, फ्री में होगी रजिस्‍ट्री, कब तक है मौका

नई दिल्‍ली. लालकिला में आज स्‍वतंत्रता दिवस परेड की वजह से दिल्‍ली जंक्‍शन और शाहदरा स्‍टेशनों के बीच करीब सवा दो घंटे तक ट्रेनें नहीं चलेंगी. इस दौरान ट्रेनें कैंसिल रहेंगी, परिवर्तित मार्ग और परिवर्तित समय पर चलेंगी, गंतव्य से पूर्व यात्रा समाप्त होंगी. साथ ही, कुछेक ट्रेनों को स्‍टेशनों पर रोककर चलाया जाएगा.

उत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर के अनुसार बुधवार सुबह 6.45 बजे से लेकर 9 बजे तक रेल यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा. यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व में सूचना दे दी गयी है. ट्रेनों का शेड्यूल देखकर घर से निकलें.

ये भी पढ़ें:- भारत के इकोनॉमिक ग्रोथ की यात्रा: 1947 से लेकर 2024 तक आर्थिक विकास की सात बड़ी बातें

ये ट्रेनें कैंसिल रहेंगी

04413 गाजियाबाद-दिल्ली जं0 , 04486 दिल्ली जं0-साहिबाबाद , 05000 शामली – दिल्ली जं0, 04447 गाजियाबाद-दिल्ली जं0, 04940 दिल्ली जं0- गाजियाबाद.

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें

04339 बुलंदशहर-तिलक ब्रिज स्पेशल को साहिबाबाद-तिलक ब्रिज होकर चलाया जायेगा. 04091 खुर्जा-शकूरबस्ती स्पेशल को साहिबाबाद-तिलक ब्रिज-नई दिल्ली होकर चलाया जायेगा.

कुछ ट्रेनें रोककर चलाई जाएंगी

04404 सहारनपुर-दिल्ली जं0 स्पेशल को गाजियाबाद- शाहदरा के बीच रोककर चलाया जाएगा. 04946 दिल्ली जं0- गाजियाबाद स्पेशल को दिल्ली जं0 पर रोककर चलाया जायेगा. 18102 जम्मू तवी –टाटानगर एक्सप्रेस को दिल्ली जं0 पर रोककर चलाया जायेगा. 15910 लालगढ़-डिब्रुगढ़ अवध असम एक्सप्रेस को दिल्ली जं0 पर रोककर चलाया जायेगा. 12324 बाड़मेर- हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रेवाड़ी – दिल्ली जं0 के बीच मे 60 मिनट रोककर चलाया जायेगा.

ये भी पढ़ें:- Bank Locker को लेकर आया बड़ा अपडेट, निर्मला सीतारमण बना रही हैं नया नियम, नॉमिनी से जुड़ा है मामला

बदले समय से चलाई जाने वाली ट्रेनें

12038 दिल्‍ली जंक्शन-कोटद्वार सिद्धबली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस प्रात 7.00 के स्थान पर प्रात: 9.00 बजे रवाना होगी. 15484 दिल्ली जं0-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस प्रात: 7.35 बजे के स्थान पर प्रात: 8.50 बजे दिल्ली जं0 से रवाना होगी. 04401 दिल्ली जं0- सहारनपुर स्पेशल सुबह 7.45 बजे के स्थान पर सुबह 9.10 बजे दिल्ली जं0 से रवाना होगी.

दूसरे स्‍टेशन पर खत्‍म होने वाली ट्रेनें

04931 अलीगढ़ – दिल्ली जं0 स्पेशल को गाजियाबाद मे शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. 01622 सहारनपुर- शामली-दिल्ली जं0 स्पेशल को शाहदरा मे शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. 04401 दिल्ली जं0- सहारनपुर स्पेशल को शामली में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा.

दूसरे स्‍टेशन से चलने वाली ट्रेनें

01617 दिल्ली जं0-शामली स्पेशल को शाहदरा से चलाया जाएगा. 04402 सहारनपुर-दिल्ली जं0 स्पेशल को शामली चलाया जाएग. 04288 दिल्ली जं0- अलीगढ़ मेमू स्पेशल को गाजियाबाद से चलाया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top