Fixed Deposit : कई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर हाई इंटरेस्ट ऑफर कर रहे हैं. सामान्य नागरिकों को 8.65 से 9 फीसदी, वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 9 से 9.50 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है.
Bank Best FD Rates : फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में आप 9 से 9.50 फीसदी सालाना ब्याज हासिल कर सकते हैं. कई बैंक डिपॉजिट पर हाई इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं. उनमें जहां सामान्य नागरिकों को 8.65 फीसदी से 9 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है, वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 9 से 9.50 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. कम से कम 8 ऐसे स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं, जिनमें अधिकतम 9 से 9.50 फीसदी ब्याज मिल रहा है. ऐसे में आपके पास इस हाई इंटरेस्ट रेट को लॉक करने का अच्छा मौका है. बता दें कि देश में प्रमुख बैंकों, पोस्ट ऑफिस के अलावा स्मॉल फाइनेंस बैंक भी फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा देते हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश के लिए एक सुरक्षित विकल्प है, जहां पहले से तय ब्याज के हिसाब से ब्याज मिलता है.
ये भी पढ़ें:- Bank FD : बंधन बैंक एफडी पर दे रहा 8.5% ब्याज, सेविंग अकाउंट पर 7% तक इंटरेस्ट
स्मॉल फाइनेंस बैंक : अलग-अलग टेन्योर के लिए हाइएस्ट ब्याज (सामान्य नागरिक)
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक : 9% सालाना
नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक : 9% सालाना
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक : 8.65% सालाना
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक : 8.55% सालाना
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक : 8.50% सालाना
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक : 8.50% सालाना
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक : 8.50% सालाना
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक : 8.50% सालाना
ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक : 8.25% सालाना
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक : 8% सालाना
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक : 8% सालाना
आरबीएल बैंक : 8% सालाना
(सोर्स : www.paisabazaar.com)
ये भी पढ़ें:- CIBIL बिगाड़ने वाली ये गलती करते हैं बहुत से लोग ! Sale में आंख मूंदकर कर Credit Card इस्तेमाल करने वाले जरूर पढ़ें
स्मॉल फाइनेंस बैंक : अलग-अलग टेन्योर के लिए हाइएस्ट ब्याज (वरिष्ठ नागरिक)
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक : 9.50% सालाना
नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक : 9.50% सालाना
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक : 9.15% सालाना
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक : 9.05% सालाना
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक : 9.00% सालाना
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक : 9.00% सालाना
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक : 9.00% सालाना
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक : 9.00% सालाना
ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक : 8.75% सालाना
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक : 8.50% सालाना
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक : 8.50% सालाना
आरबीएल बैंक : 8.50% सालाना
(सोर्स : www.paisabazaar.com)
(नोट: सीनियर सिटीजंस को ज्यादातर बैंक 0.50 फीसदी अतिरिक्त ब्याज देते हैं.)
ये भी पढ़ें:- SBI से Loan लेना हुआ महंगा, MCLR में की गई 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी, जानिए लेटेस्ट रेट्स
स्मॉल फाइनेंस बैंक में क्यों मिल रहा ज्यादा ब्याज
स्मॉल फाइनेंस बैंकों (Small Finance Bank) को छोटे छोटे टिकट साइज का लोन देने के लिए जाना जाता है. आमतौर पर बहुत से ग्राहक जिन्हें प्रमुख बैंकों से लोन नहीं मिल पाता, वे स्मॉल फाइनेंस बैंकों की ओर रुख करते हैं. स्मॉल फाइनेंस बैंक लोन के लिए कुछ हल्के नार्म रखते हैं और इसी के चलते उन लोगों को भी लोन दे देते हैं, जिन्हें प्रमुख बैंकों ने मना कर दिया होता है. लेकिन इसके बदले वे ज्यादा इंटरेस्ट लेते हैं. लोन बिजनेस में ज्यादा इंटरेस्ट लेने के चलते वे बैंक एफडी पर ज्यादा ब्याज देकर ग्राहकों को आकर्षित करते हैं. इसका फायदा यह है कि जितना एफडी होगा, बैंक के पास उतना डिपॉजिट बढ़ेगा और वे आसानी से लोन बिजनेस को भी ऑपरेट कर सकते हैं.
क्या इसमें डिपॉजिट रिस्की है
स्मॉल फाइनेंस बैंकों को भी बैंक रेगुलेटर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ही लाइसेंस मिलता है और रेगुलेट किया जाता है और रेगुलेटर की नजर इन पर होती है. इसलिए यह नहीं कहा जा सकता है, इनमें डिपॉजिट रिस्की है. हालांकि इनके कुछ ग्राहक ऐसे होते हैं, जिनकी क्रेडिट हिस्ट्री का अंदाजा नहीं होता है. उन मामलों में लोन डिफाल्ट का रिस्क होता है, लेकिन टिकट साइज बहुत कम होने से यह रिस्क लिमिटेड होता है.
बेहतर है कि एफडी करने के पहले बैंकों का स्ट्रक्चर और कस्टमर बेस चेक कर लें. उनका फाइनेंशियल देख लें, डिफाल्ट हिस्ट्री चेक कर लें. बैंक के नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) की क्या स्थिति है, यह भी पता करें. क्रेडिट एजेंसियों द्वारा इनकी स्कीम की रेटिंग जरूर देखें.
(सोर्स : फाइनेंशियल वेबसाइट्स)