All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

Independence Day 2024 : स्‍टूडेंटस के लिए खुशखबरी, 5 साल में बढेंगी मेडिकल की 75 हजार सीटें, PM मोदी का ऐलान

Independence Day 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेडिकल की सीटें बढ़ाने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अगले 10 साल में एममबीबीएस कोर्स की सीटें एक लाख हो जाएंगी. उन्होंने कहा कि सीटें बढ़ने के बाद युवा देश में ही में ही मेडिकल की पढ़ाई कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें– क्या NBEMS जारी करेगा NEET PG 2024 परीक्षा के लिए आसंर-की? जानें क्या है आधिकारिक सूचना

Independence Day 2024 : आज देश अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से देश को संबोधित किया. उन्होंने विकसित भारत बनाने के संकल्प को दोहराते हुए कई अहम घोषणाएं की. जिसमें एक बड़ी घोषणा मेडिकल की पढ़ाई करने के इच्छुक युवाओं के लिए भी की. उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में मेडिकल कॉलेजों में 75000 सीटें बढ़ेंगी.

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले दस साल में एमबीबीएस की सीटें एक लाख बढ़ा दी जाएंगी. हर साल देश के 25 हजार युवा मेडिकल की पढ़ाई करने विदेश जा रहे हैं. मेडिकल की सीटों में इजाफे के बाद वे देश में ही रहकर पढ़ाई कर सकेंगे और डॉक्टर बनने के अपने सपने पूरे कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें– कोचिंग सेंटर हादसे के बाद दिल्ली सरकार सख्त, स्कूली छात्रों की सुरक्षा के लिए जारी की नई Guidelines

अभी कितनी हैं एमबीबीएस की सीटें 

देश के सरकारी और गैर सरकारी दोनों तरह के मेडिकल कॉलेजों में अभी एममबीबीएस की 106333 सीटें हैं. इसमें से सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 55648 और प्राइवेट कॉलेजों में 50685 सीटें हैं. सरकार ने साल 2023 में 5150 नई सीटें जोड़ी थी.

ये भी पढ़ें– NEET PG Admit Card: आज जारी होंगे NEET PG एडमिट कार्ड, इन स्टेप्स से करें चेक

रिसर्च और इनोवेशन के लिए 1 लाख करोड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इंटर्नशिप पर बल दिया जा रहा है. ताकि देश के युवा स्किल्ड स्‍कील्‍ड मैनपॉवर ग्‍लोबल जॉब मार्केट में अपनी जगह बनाएं. उन्होंने आगे कहा कि साइंस और टेक्‍नोलॉजी चंद्रयान की सफलता के बाद शिक्षा संस्‍थानों में आस जगी है. नेशनल रिसर्च फाउंडेशन बनाया गया है. बजट में हमने एक लाख करोड रुपये रिसर्च और इनोवोशन के लिए रखे हैं, ताकि नौजवानों के आइडियाज को जमीन पर उतार सकें.

भारत भ्रमण का मतलब स्वस्थ भारत

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत भ्रमण का मतलब स्वस्थ भारत भी होना चाहिए. समृद्ध भारत की पहली पीढ़ी स्वस्थ होनी चाहिए, यही वजह है कि हमने पोषण मिशन शुरू किया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top