RBL Bank Special Vijay FD Scheme: आरबीएल बैंक एफडी पर अच्छी कमाई करने का बेहर मौका है. बैंक में 500 दिन टेन्योर वाले विजय फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में पैसा लगाकर निवेशक 8.1 फीसदी से लेकर 8.85 फीसदी तक रिटर्न हासिल कर सकते हैं.
RBL Bank Vijay Fixed Deposits: आजादी की सालगिरह (15 August Independence Day) के मौके पर आरबीएल बैंक (RBL Bank) निवेशकों के लिए बेहतर एफडी विकल्प पेश किया है. बैंक ने सुरक्षित निवेश विकल्प का नाम विजय फिक्स्ड डिपॉजिट (Vijay Fixed Deposits) रखा है. बहादुर सैनिकों के साहस और बलिदान को समर्पिक इस स्कीम में निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिल रहा है. विजय फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लिमिडिटेड अवधि के लिए उपलब्ध रहेगी. निवेशकों को ध्यान में रखकर तैयार की गई विजय एफडी स्कीम में 3 करोड़ रुपये से कम की रकम जमा की जा सकती है. ये स्कीम 500 दिन में मैच्योर होगी. फंड की जरूरत पड़ने पर निवेशक मैच्योरिटी से पहले भी निकासी कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें:- Bank Locker को लेकर आया बड़ा अपडेट, निर्मला सीतारमण बना रही हैं नया नियम, नॉमिनी से जुड़ा है मामला
विजय एफडी पर कितना मिल रहा ब्याज
एफडी पर अच्छी कमाई की करने की चाह रखने वाले निवेशकों के लिए बेहतर मौका है. वे आरबीएल बैंक के विजय फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में 17 महीने से कम समय के लिए पैसा रखकर 8.1फीसदी से लेकर 8.85 फीसदी तक रिटर्न हासिल कर सकते हैं. विजय एफडी में आम लोगों यानी 60 साल से कम आयु वर्ग के लोगों को 8.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. सीनियर सिटिजन को इस स्कीम पर 8.60 फीसदी रिटर्न दिया जा रहा है. वहीं सुपर सीनियर सिटिजन यानी 80 साल से उपर के निवेशकों को सबसे अधिक 8.85 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है.
ये भी पढ़ें:- भारत के इकोनॉमिक ग्रोथ की यात्रा: 1947 से लेकर 2024 तक आर्थिक विकास की सात बड़ी बातें
ऐसे कर सकते हैं बुक
विजय फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करना बेहद आसान है. निवेशक दो तरीके से इस स्कीम को बुक कर सकते हैं. निवेशक घर बैठे आरबीएल बैंक के मोबाइल ऐप (RBL Bank MoBank app) के जरिए 500 दिन टेन्योर वाले विजय फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को बुक कर सकते हैं या बैंक के नजदीकी शाखा में जाकर भी खुलवा सकते हैं.
बैंक में विभिन्न अवधि वाले तमाम एफडी विकल्प मौजूद हैं. निवेशक इन स्कीम में पैसे लगाकर एफडी पर अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. आरबीएल बैंक में किस अवधि के एफडी पर कितना रिटर्न मिल रहा है यहां डिटेल चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- घर खरीदने पर 19 लाख की छूट! टाटा की कंपनी लाई है ऑफर, फ्री में होगी रजिस्ट्री, कब तक है मौका
टेन्योर | ब्याज दर (%) | ब्याज दर (%) |
60 साल से कम आयु वर्ग | सीनियर सिटिजन | |
7 days to 14 days | 3.50% | 4.00% |
15 days to 45 days | 4.00% | 4.50% |
46 days to 90 days | 4.50% | 5.00% |
91 days to 180 days | 4.75% | 5.25% |
181 days to 240 days | 5.50% | 6.00% |
241 days to 364 days | 6.05% | 6.55% |
365 days to 452 days (12 months to less than 15 months) | 7.50% | 8.00% |
453 days to 499 days (15 months to 16 months 14 days) | 7.80% | 8.30% |
500 days | 8.10%Highest | 8.60%Highest |
501 days to 545 days (16 months 16 days to less than 18 months) | 7.80% | 8.30% |
546 days to 24 months (18 months to 24 months) | 8.00% | 8.50% |
24 months 1 day to 36 months | 7.50% | 8.00% |
36 months 1 day to 60 months 1 day | 7.10% | 7.60% |
60 months 2 days to 120 months | 7.00% | 7.50% |
Tax Savings Fixed Deposits (60 months) | 7.10% | 7.60% |