जम्मू-कश्मीर के चुनाव पर पूरे देश की नजर है क्योंकि घाटी से आर्टिकल 370 हटने के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव होगा. आज हो सकता है तारीख का ऐलान.
Assembly Election: चुनाव आयोग की महत्वपूर्ण बैठक आज दोपहर में 3 बजे है. इस बैठक में जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu-Kashmir Assembly Election) की तारीखों का ऐलान हो सकता है. जम्मू-कश्मीर के चुनाव पर पूरे देश की नजर है क्योंकि घाटी से आर्टिकल 370 हटने के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव होगा. जम्मू-कश्मीर के अलावा हरियाणा, महाराष्ट्र में भी इस साल चुनाव होने हैं. चर्चा है कि इन राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान आज किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें– PM Kisan के बाद किसानों के लिए नई सौगात, केंद्रीय कृषि मंत्री ने किया बड़ा ऐलान; अगले महीने शुरू होगा प्रोग्राम
2014 के बाद से जम्मू कश्मीर में नहीं हुए चुनाव
बता दें कि अभी चुनाव आयोग की ओर से राज्यों में होने वाले चुनाव कार्यक्रम की घोषणा को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. पिछले दिनों चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था. वहां की ग्राउंड रिपोर्ट के बाद आज इलेक्शन कमीशन की अहम बैठक होने जा रही है. ऐसे में ये चर्चा है कि आज जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की डेट सामने आ सकती है. मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार 2014 में चुनाव हुए थे. उस समय राज्य में PDP-BJP की गठबंधन सरकार थी. 2018 में सरकार भंग हो गई, उसके बाद से वहां अब तक चुनाव नहीं हुए हैं.
ये भी पढ़ें– लखपति दीदी और रेहड़ी-पटरी वालों के लिए क्या बोले पीएम मोदी, जानिए इन योजना से कैसे मिला गरीबों को फायदा
इन राज्यों के लिए भी हो सकती है घोषणा
हरियाणा और महाराष्ट्र में भी इसी साल के अंत तक चुनाव होने हैं. हरियाणा और महाराष्ट्र दोनों का विधानसभा कार्यकाल नवंबर में खत्म हो रहा है. कार्यकाल खत्म होने से पहले ही विधानसभा चुनाव करवाए जाएंगे. वहीं झारखंड विधानसभा का कार्यकाल भी जनवरी 2025 के पहले हफ्ते में खत्म होने वाला है. पिछली बार महाराष्ट्र हरियाणा और झारखंड के चुनाव एक ही साथ हुए थे. ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव आयोग इन राज्यों के लिए भी चुनावी शेड्यूल घोषित कर सकता है.