All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

एक और IPO बाजार में आ रहा है, 21 अगस्त से निवेशकों को मिलेगा मौका

IPO

एक और IPO बाजार में आ रहा है. Orient Technologies IPO 21 अगस्त को निवेशकों के लिए खुलेगा और 23 अगस्त तक सब्सक्रिप्शन खुला रहेगा. निवेश करने से पहले जानें पूरी डीटेल.

ये भी पढ़ें– Texmaco Rail के शेयर में आएगा 35 फीसदी का उछाल? ब्रोकरेज ने बताया नया टारगेट

Orient Technologies IPO Details: एक और आईपीओ बाजार में आ रहा है. मुंबई आधारित फास्ट ग्रोइंग टेक्नोलॉजी कंपनी ओरिएंट टेक्नोलॉजी का आईपीओ 21 अगस्त को खुलेगा और 23 अगस्त तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा. इश्यू प्राइस 195-206 रुपए का रखा गया है. 72 शेयरों का एक लॉट होगा जिसकी वैल्यु 14832 रुपए होगी. रिटेल निवेशकों को कम से कम 1 लॉट के लिए बोली लगानी होगी. अधिकतम 13 लॉट के लिए वे बोली लगा सकते हैं जिसमें कुल 936 शेयर होंगे. इसके लिए उन्हें 192816 रुपए खर्च करने होंगे. इसकी लिस्टिंग 28 अगस्त तय की गई है.

ये भी पढ़ें– गजब की लिस्टिंग, पहले दिन ही IPO ने किया पैसा डबल, खरीदारों की लम्बी लाइन

Orient Technologies IPO Updates

Orient Technologies IPO का टोटल साइज 215 करोड़ रुपए का है. इसमें फ्रेश इश्यू 120 करोड़ रुपए और 95 करोड़ रुपए का OFS यानी ऑफर फॉर सेल है. कंपनी कुल 10425243 शेयर ऑफर कर रही है. 23 अगस्त को आईपीओ बंद होगा. 26 अगस्त तक शेयर का अलॉटमेंट हो जाएगा. 27 अगस्त को शेयर डीमैट अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा और 28 अगस्त को इसकी लिस्टिंग है.

ये भी पढ़ें– 19 अगस्त से खुल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का IPO, 40 साल पुरानी है कंपनी, ग्रे मार्केट में अभी से तूफान मचा रहा शेयर

पैसों का कहां होगा इस्तेमाल?

कंपनी फ्रेश इश्यू  से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर, नवी मुंबई में कार्यालय परिसर लेने और सामान्य कामकाजी जरूरतों के लिए करेगी. ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के पास बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं, बीमा, सूचना प्रौद्योगिकी (IT) और आईटीईएस, स्वास्थ्य सेवा और दवा उद्योगों में सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों में विविध ग्राहक हैं

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top