पासपोर्ट एक वर्चुअल डॉक्यूमेंट है, जिसे राष्ट्रीय पहचान के प्रूफ के तौर पर जाना जाता है। किसी दूसरे देश में छुट्टी मनाने, रोजगार और एजूकेशन के सिलसिले में जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत होती है। हालांकि पासपोर्ट की भी वैलिडिटी होती है।वैसे पासपोर्ट की वैलिडिटी 10 साल की होती है। इसके बाद पासपोर्ट की रिन्यू कराना जरूरी होता है। पासपोर्ट को वैलिडिटी खत्म होने के 9 माह पहले रिन्यू करा लेना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- DDA बेचेगा 40 हजार फ्लैट्स, कब से होगा रजिस्ट्रेशन शुरू, कितनी है कीमत, जानिए सब कुछ
- अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है, तो पासपोर्ट को 5 साल में रिन्यू कराना होगा। हालांकि पासपोर्ट को आसानी से रिन्यू कराया जा सकता है। आइए जानते हैं इसका प्रॉसेस
किन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत
- वैलिड पासपोर्ट
- आपके मौजूदा पासपोर्ट की शुरुआती और आखिरी पेज की फोटो-कॉपी होना चाहिए।
- ईसीआर/नॉन-ईसीआर पेज की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी
- प्रूफ ऑफ एड्रेस
- वैलेडिटी एक्सटेंशन पेज की फोटो-कॉपी
- किसी भी ऑब्जरवेशन पेज की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी
ये भी पढ़ें:- स्वतंत्रता दिवस परेड के चलते आज ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, घर से निकलने से पहले देखें ट्रेनों के नाम और नंबर
पासपोर्ट रिन्यूवल फीस
- 10 साल की वैधता वाले 36 पेज पासपोर्ट के लिए 1500 रुपये फीस देनी होती है, जबकि तत्काल के लिए 2000 रुपये फीस ली जाती है।
- 10 साल की वैधता वाले 60 पेज पासपोर्ट के लिए 2000 रुपये फीस लगती है, जबकि तत्काल के लिए 2000 रुपये फीस देनी होती है।
- 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए 5 साल की वैधता वाले 36 पेज पासपोर्ट के लिए 1000 रुपये फीस लगती है, जबके तत्काल के लिए 2000 रुपये देनी होती है।
- 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए 10 साल की वैधता वाले 36 पेज पासपोर्ट के लिए 1500 रुपये फीस देनी होती है, जबकि 2000 रुपये तत्काल रुपये देने होते हैं।
ये भी पढ़ें:- AI से पूछें किस शेयर में लगाएं पैसा! SEBI ने सलाहकारों को दिया खास आदेश, निवेशकों को होगा फायदा
कैसे ऑनलाइन रिन्यू करें पासपोर्ट
Step 1: पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर विजिट करें।
Step 2: अगर रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है, तो अपनी आईडी से लॉगिन करें।
Step 3: लॉगिन क्रिडेंशियल से पोर्टल एक्सेस करें।
Step 4: इसके बाद ‘Apply for a New Passport/Re-issue of Passport ऑप्शन पर टैप करें।
Step 5: इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज सही है ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 6: फिर पेमेंट और शेड्यूल ऑप्शन चुनें।
Step 7: इसके बाद पेमेंट को पूरा करें।
Step 8: इसके बाद फॉर्म सब्मिट करें।
Step 9: फिर एप्लीकेशन प्रिंट का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
Step 10: इसके बाद तय डेट पर सभी जरूरी दस्तावेज और अपने सब्मिट एप्लीकेश के साथ निकटतम पासपोर्ट सेवा केंद्र पर जाएं।
ये भी पढ़ें:- Credit Card बंद नहीं कर रहा बैंक? RBI का ये नियम बता देना उसे, आपको हर रोज चुकाएगा ₹500 की पेनाल्टी
कैसे पासपोर्ट रिन्यू के लिए बुक करें अप्वाइंटमेंट?
Step 1: सबसे पहले पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर विजिट करें और लॉगिन क्रिडेंशियल दर्ज करें।
Step 2: इसके बाद व्यू शेव और सब्मिट एप्लीकेशन पर टैप करें। इसके बाद पे और शेड्यूल अप्वाइनमेंट पर क्लिक करें।
Step 3: इसके बाद पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करें और पासपोर्ट सेवा केंद्र को सेलेक्ट करें।
Step 4: इसके बाद PSK लोकेशन को सेलेक्ट करना होगा और कैप्चा कोड डालें।
Step 5: फिर अप्वाइंटमेंट स्लॉट सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद पे और बुक अप्वाइंटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।