Karur Vysya Bank ने बड़ा फैसला लेते हुए EBLR-एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट को घटा दिया है. इसे 10.05 फीसदी से घटाकर 9.9 फीसदी कर दिया है. नई दरें 19 अगस्त से लागू होंगी.EBLR का अर्थ है एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट. यह बैंकों की ओर से लोन पर ली जाने वाली ब्याज दर का एक आधार है. यह दर RBI द्वारा निर्धारित नहीं होती है, बल्कि बैंकों द्वारा स्वतंत्र रूप से तय की जाती है. EBLR दरें सभी प्रकार के लोन पर लागू नहीं होती हैं. कुछ लोन पर अभी भी MCLR (Marginal Cost of Funds Based Lending Rate) जैसी अन्य दरें लागू हो सकती हैं. इसीलिए इस पर फैसले आपकी ईएमआई कम भी हो सकती है और नहीं भी.
ये भी पढ़ें:- Vijay Fixed Deposits: आरबीएल बैंक विजय एफडी पर मिल रहा 8.85% तक ब्याज, निवेश का अच्छा मौका
SBI ने दिया झटका-लेकिन इससे पहले देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने ब्याज दरें बढ़ाने का एलान किया है.
15 अगस्त को देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए सभी अवधी वाली ब्याज दरों को बढ़ाने का एलान किया.
बैंक ने एमसीएलआर यानि मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में बढ़ोतरी का एलान किया है.
MCLR में 0.10 फीसदी (10 बेसिस पॉइंट) की बढ़ोतरी की गई है. नई दरें 15 अगस्त लागू हो गई है.
ये भी पढ़ें:- Bank Locker को लेकर आया बड़ा अपडेट, निर्मला सीतारमण बना रही हैं नया नियम, नॉमिनी से जुड़ा है मामला
एसबीआई द्वारा MCLR में बढ़ोतरी आरबीआई द्वारा रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर कोई बदलाव नहीं किए जाने बाद की गई है.
SBI द्वारा MCLR में बढ़ोतरी का यह लगातार तीसरा महीना है. पीएसयू बैंक ने जून 2024 से कुछ टेन्योर में MCLR में 30 बीपीएस तक की बढ़ोतरी की है.