मोटोरोला अपने G-सीरीज के स्मार्टफोन को बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. कंपनी ने पुष्टि की है कि वह 21 अगस्त को भारत में Moto G45 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने फ्लिपकार्ट पर खुलासा किया कि वह 21 अगस्त को भारत में Moto G45 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. कंपनी ने यह भी बताया है कि स्मार्टफोन में प्रीमियम वेगन लेदर डिज़ाइन होगा.
ये भी पढ़ें– Realme लाया दुनिया की सबसे तेज चार्जिंग टेक्नोलॉजी, केवल 4 मिनट 30 सेकेंड में चार्ज हो जाएगा स्मार्टफोन!
Moto G45 5G Specs
सस्ते मोटोरोला स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट होगा. कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि स्मार्टफोन में 13 5जी बैंड और 6.5 इंच की डिस्प्ले होगी. स्क्रीन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट होगा और इसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा होगी.
ये भी पढ़ें– आईफोन के ‘जुड़वा भाई’ लगते हैं ये दो फोन, कीमत 6,000 रुपये से भी कम, हाथ में लेने का फील ही है अलग!
मिलेगा 50MP का कैमरा
जल्द लॉन्च होने वाला ये मोटोरोला स्मार्टफोन दमदार होगा. इसमें 50 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा होगा और साथ में 8GB रैम मिलेगी. स्टोरेज की बात करें तो फोन में 128GB की मेमोरी मिलेगी जिसे आप मेमोरी कार्ड लगाकर और बढ़ा भी सकते हैं. ये फोन ऑनलाइन फ्लिपकार्ट और मोटोरोला की वेबसाइट पर मिलेगा.