All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Assembly Elections 2024: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान, जानें कहां कितने फेज में वोटिंग- यहां है पूरा शेड्यूल

Assembly elections 2024: चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होंगे. वहीं, हरियाणा में सिंगल फेज में वोटिंग होगी. नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे.

Assembly elections News 2024: चुनाव आयोग ने शुक्रवार को जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir Election Date) और हरियाणा (Haryana Election Date) में विधानसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है. निर्वाचन आयोग की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (CEC Rajiv Kumar) ने कहा कि जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. जम्मू कश्मीर में पहले फेज का चुनाव 18 सितंबर को होगा. वहीं, दूसरे चरण की वोटिंग 25 सितंबर और तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा. वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी. उधर, हरियाणा की सभी 90 सीटों पर एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे. हरियाणा चुनाव की काउंटिंग भी 4 अक्टूबर को होगी.

ये भी पढ़ेंTRAI फिर आई एक्शन में, बंद कर देगी ये नंबर, भूलकर भी न करें ऐसी गलती, पड़ेगी भारी

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 कार्यक्रम (Jammu Kashmir Assembly elections Full Schedule)

जम्मू कश्मीर में 90 सीटों पर तीन फेज में वोटिंग होगी. पहला फेज 18 सितंबर, दूसरा फेज 25 सितंबर और तीसरे फेज की वोटिंग 1 अक्टूबर को होगी. 4 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों में 42.6 लाख महिलाओं समेत कुल 87.09 लाख मतदाता हैं. उन्होंने बताया कि वहां, मतदान के लिए कुल 11,838 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.

1 – 90 सीटों पर तीन फेज में वोटिंग होगी
2 – पहला फेज 18 सितंबर, दूसरा फेज 25 सितंबर और तीसरे फेज की वोटिंग 1 अक्टूबर को होगी
3 – 4 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आएंगे

ये भी पढ़ें– PM Kisan के बाद क‍िसानों के ल‍िए नई सौगात, केंद्रीय कृष‍ि मंत्री ने क‍िया बड़ा ऐलान; अगले महीने शुरू होगा प्रोग्राम

हरियाणा विधानसभा चुनाव कार्यक्रम (Haryana Election Full Schedule)

हरियाणा में विधानसभा चुनाव एक ही चरण में होगा. हरियाणा में सिंगल फेज में 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और नतीजा 4 अक्टूबर को आएगा. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हरियाणा में चुनाव के लिए 20, 629 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं, जिनमें 10 हजार से ज्यादा वोटर 100 साल से ऊपर के हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि हरियाणा में 27 अगस्त को वोटर लिस्ट जारी होगी.

1 – हरियाणा में सिंगल फेज में 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे
2 – हरियाणा में विधानसभा चुनाव नतीजा 4 अक्टूबर को आएगा
3 – में कुल 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं, जिनमें 10 हजार से ज्यादा वोटर 100 साल से ऊपर के हैं.

ये भी पढ़ें– ISRO EOS-08 Satellite launched: अब धरती की धड़कन सुनेगा भारत, ISRO ने भरी ऐतिहासिक उड़ान, ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट EOS-08 की सफल लॉन्चिंग

हरियाणा में 5 सितंबर को जारी होगी अधिसूचना

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 5 सितंबर को जारी होगी और नामांकन 12 सितंबर तक दाखिल किए जा सकते हैं. निर्वाचन आयोग (ECI) की तरफ से जारी कार्यक्रम के मुताबिक, नाम वापसी की आखिरी तारीख 16 सितंबर होगी. उन्होंने बताया कि हरियाणा के कुल 90 विधानसभा क्षेत्रों में 2.01 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 95 लाख महिलाएं हैं. हरियाणा में वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार है. इसका कार्यकाल तीन नवंबर को पूरा हो रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top