All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

DDA बेचेगा 40 हजार फ्लैट्स, कब से होगा रजिस्‍ट्रेशन शुरू, कितनी है कीमत, जानिए सब कुछ

DDA Housing Scheme 2024- दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) विभिन्न श्रेणियों में 40,000 नए किफायती फ्लैट्स लॉन्च कर रहा है, जिनकी कीमतें सिर्फ 11.5 लाख रुपये से शुरू हो रही हैं. रेडी-टू-मूव फ्लैट्स तीन हाउसिंग परियोजनाओं में शामिल हैं और इनके लिए रजिस्‍ट्रेशन 19 अगस्त से शुरू होंगे.

ये भी पढ़ें:- स्वतंत्रता दिवस परेड के चलते आज ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, घर से निकलने से पहले देखें ट्रेनों के नाम और नंबर

नई दिल्ली. देश की राजधानी में रहने वाले लोगों के लिए अच्‍छी खबर है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने 40,000 नए फ्लैट बेचने का फैसला किया है. फ्लैट्स विभिन्न श्रेणियों में और रियायती दरों पर उपलब्ध होंगे. सभी यूनिट्स फ्रीहोल्ड होंगे. इन फ्लैट्स की कीमत बहुत कम रखी गई है. सबसे सस्ता फ्लैट सिर्फ 11.5 लाख रुपये में मिल रहा है. ये फ्लैट तैयार हैं, आप इन्हें खरीदकर तुरंत रहना शुरू कर सकते हैं. इन फ्लैट्स तीन हाउसिंग योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में पेश किए जाएंगे. डीडीए की इस हाउसिंग स्‍कीम के लिए आप 19 अगस्‍त से आवेदन कर सकेंगे.

इन 40 हजार फ्लैट्स में से अधिकांश फ्लैट पिछले कई वर्षों से बिना बिके पड़े हैं. ग्राहकों को इन फ्लैट्स का कब्जा देने से पहले इन फ्लैट्स की मरम्‍मत की जाएगी और डीडीए यह सुनिश्चित करेगा कि ये ‘रेडी-टू-मूव’ स्थिति में हों.

ये भी पढ़ें:- AI से पूछें किस शेयर में लगाएं पैसा! SEBI ने सलाहकारों को दिया खास आदेश, निवेशकों को होगा फायदा

शुरुआती कीमत 11.5 लाख रुपये
जहां दिल्‍ली-एनसीआर में अब अधिकांश निजी बिल्डर प्रीमियम परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, वहीं डीडीए किफायती हाउसिंग बाजार पर ध्‍यान केंद्रीत कर रहा है. यही कारण है कि नवीनतम हाउसिंग योजना में डीडीए 11.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर फ्लैट्स पेश कर रहा है.

यहां मिलेंगे फ्लैट
DDA सस्ता घर हाउसिंग योजना 2024, के तहत लगभग 34,000 ईडब्‍ल्‍यू एस (EWS) और एलआईजी (LIG फ्लैट्स रियायती दरों पर रामगढ़ कॉलोनी, सिरसपुर, लोकनायकपुरम, रोहिणी और नरेला में ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर पेश किए जाएंगे. इन फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 11.5 लाख रुपये रखी गई है.

ये भी पढ़ें:- Credit Card बंद नहीं कर रहा बैंक? RBI का ये नियम बता देना उसे, आपको हर रोज चुकाएगा ₹500 की पेनाल्टी

इसी तरह DDA जनरल हाउसिंग योजना 2024 के तहत जसोला, लोकनायकपुरम और नरेला में HIG, MIG, LIG और EWS श्रेणियों के 5,400 फ्लैट्स पेश किए जाएंगे. इनकी शुरुआती कीमत 29 लाख रुपये होगी. तीसरी योजना, DDA द्वारका हाउसिंग योजना 2024, है. इसके तहत सेक्टर 14, 16B और 19B में ई-नीलामी के माध्यम से 173 एमआईजी (MIG), एचआईची (HIG) और उच्च श्रेणी के फ्लैट्स बेचे जाएंगे. इनकी शुरुआती कीमत 1.2 करोड़ रुपये होगी.

पंजीकरण शुल्‍क
सस्ता घर हाउसिंग योजना के तहत पेश किए गए EWS और LIG फ्लैट्स के लिए पंजीकरण शुल्क 2,500 रुपये होगा. LIG के लिए 1 लाख रुपये, MIG के लिए 4 लाख रुपये और HIG के लिए 10 लाख रुपये होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top