जून तिमाही में टेक्समैको रेल की ऑर्डर बुक 7460 करोड़ रुपये की थी। इसमें 60 फीसदी हिस्सा वैगन ऑर्डर का है। टेक्समैको की पावर डिवीजन को पिछले दिनों मुंबई रेलवे विकास कॉर्पोरेशन से 240 करोड़ रुपये का ऑर्डर भी मिला है। कंपनी के नेट-कैश में सुधार जारी है। कंपनी अगले महीने तक जिंदल रेल का अधिग्रहण पूरा कर सकती है। इसके लिए उसे 615 करोड़ रुपये देना होगा।
ये भी पढ़ें– लखपति दीदी और रेहड़ी-पटरी वालों के लिए क्या बोले पीएम मोदी, जानिए इन योजना से कैसे मिला गरीबों को फायदा
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से रेलवे सेक्टर के शेयरों में सुस्ती देखी जा रही है। खासकर, बजट 2024 में रेलवे सेक्टर के लिए कोई बड़ा एलान नहीं हुआ, इससे भी निवेशकों का मनोबल कमजोर हुआ। रेलवे सेक्टर के कई स्टॉक कुछ स्टॉक में 20 फीसदी का करेक्शन भी हुआ। लेकिन, Texmaco Rail के शेयरों में करीब 35 फीसदी का उछाल आ सकता है।
घरेलू ब्रोकरेज नुवामा इंस्टीट्यूशनल टेक्समैको रेल को लेकर काफी बुलिश है। नुवामा का मानना है कि टेक्समैको के शेयर 35 फीसदी तक का रिटर्न दे सकते हैं। टेक्समैको रेल ने सालाना आधार पर जून तिमाही में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन, तिमाही आधार पर इसके रेवेन्यू और प्रॉफिट दोनों में गिरावट आई है। हालांकि, ब्रोकरेज का मानना है कि वित्त वर्ष की पहली तिमाही ज्यादातर कंपनियों के लिए सुस्त ही रहती है।
टेक्समैको रेल की ऑर्डर बुक दमदार
नुवामा का कहना है कि जून तिमाही में टेक्समैको रेल की ऑर्डर बुक 7,460 करोड़ रुपये की थी। इसमें 60 फीसदी हिस्सा वैगन ऑर्डर का है। टेक्समैको की पावर डिवीजन को पिछले दिनों मुंबई रेलवे विकास कॉर्पोरेशन से 240 करोड़ रुपये का ऑर्डर भी मिला है। कंपनी के नेट-कैश में सुधार जारी है। कंपनी अगले महीने तक जिंदल रेल का अधिग्रहण पूरा कर सकती है। इसके लिए उसे 615 करोड़ रुपये देना होगा।
ये भी पढ़ें– 15 अगस्त पर भारत में जश्न तो बांग्लादेश में शोक… 49 साल पहले शेख हसीना को मिला था कैसा जख्म, आखिर हुआ क्या था?
टेक्समैको रेल का टारगेट प्राइस
नुवामा ने टेक्समैको को ‘Buy’ रेटिंग दी है और 331 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। टेक्समैको रेल के शेयर शुक्रवार दोपहर तक 2.02 फीसदी उछाल के साथ 250.25 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। कोलकाता मुख्यालय वाली टेक्समैको रेलवे वैगन, कोच और लोकोमोटिव की मैन्युफैक्चरिंग करती है। इसकी सहायक कंपनियों में बेलूर इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, टेक्समैको ट्रांसट्रैक प्राइवेट लिमिटेड, टेक्समैको रेल सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।