All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

इस हफ्ते सोना-चांदी में 1500 रुपए का बड़ा उछाल, जानें 24 कैरेट गोल्ड का रेट क्या है

gold

Gold Price Today: रक्षाबंधन से ठीक पहले सोने की कीमत में गिरावट देखी गई. शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 400 रुपए टूट गया जबकि चांदी की कीमत में 800 रुपए की तेजी दर्ज की गई. सोने का भाव 72750 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि चांदी  84000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. बता दें कि पिछले हफ्ते सर्राफा बाजार में सोना 72450 रुपए और चांदी 82500 रुपए के स्तर पर बंद हुई थी. ऐसे में पिछले एक हफ्ते में सोना करीब 300 रुपए महंगा हुआ जबकि चांदी में 1500 रुपए की मजबूती दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें– Gold Import में आई बड़ी गिरावट, जानिए किस देश से सबसे ज्यादा सोना खरीदता है भारत

MCX पर सोना-चांदी में इस हफ्ते 2713 रुपए का उछाल

MCX पर गोल्ड इस हफ्ते 71395 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. पिछले हफ्ते यह 69895 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. इस हफ्ते कीमत में 1500 रुपए का उछाल दर्ज किया गया. चांदी की बात करें तो MCX पर यह 83256 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. पिछले हफ्ते यह 80543 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी. ऐसे में चांदी में इस हफ्ते 2713 रुपए की मजबूती दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें– Forex Reserves में 4 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, जानिए रिजर्व बैंक के खजाने में कितना है

24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव

IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 24 कैरेट का भाव 7060 रुपए प्रति ग्राम है. 22 कैरेट का क्लोजिंग भाव 6891 रुपए प्रति ग्राम, 20 कैरेट का भाव 6284 रुपए, 18 कैरेट का भाव 5719 रुपए और 14 कैरेट का भाव 4554 रुपए प्रति ग्राम रहा. इसमें 3% का GST और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है. 999 प्योरिटी वाली चांदी का भाव 81510 रुपए प्रति किलोग्राम रही.

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price: तेल कंपनियों ने जारी कीं पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें, घर से निकलने से पहले चेक कर लें Latest Rates

कॉमेक्स और स्पॉट गोल्ड का भाव

इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो स्पॉट गोल्ड का भाव 2508 डॉलर प्रति आउंस पर बंद हुआ. चांदी का भाव 29 डॉलर प्रति आउंस है. शुक्रवार को स्पॉट गोल्ड में 50 डॉलर की मजबूती दर्ज की गई. वहीं कॉमेक्स गोल्ड की बात करें तो यह 2546 डॉलर प्रति आउंस और कॉमेक्स पर सिल्वर का भाव 29 डॉलर प्रति आउंस रहा.

रेट कट की उम्मीदों से चमका गोल्ड

HDFC Securities के कमोडिटी एंड करेंसी प्रमुख अनुज गुप्ता ने कहा कि माना जा रहा है कि सितंबर में फेड रिजर्व 25-50 bps रेट कट कर सकता है. इसके कारण सोना-चांदी की डिमांड बढ़ गई है और इसका भाव नया ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. जियो पॉलिटिकल टेंशन भी बढ़ रही है जिसकी वजह से निवेशक इसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं. डॉलर इंडेक्स छह महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया है. अगले हफ्ते की बात करें तो MCX पर सोने के लिए 71000/70500 की रेंज में सपोर्ट है जबकि 72000/72800 रुपए की रेंज में अवरोध रहेगा. चांदी की बात करें तो 81500/80000 रुपए की रेंज में इसके लिए सपोर्ट है और 85000/87000 रुपए की रेंज में अवरोध रहेगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top