रिलायंस जियो (Reliance Jio) के पोर्टफोलियो में एक से बढ़ कर एक प्रीपेड प्लान मौजूद हैं। वहीं, अगर आप एक धाकड़ पोस्टपेड प्लान की तलाश में हैं, तो भी जियो के पास ऑप्शन की कमी नहीं है। जियो अपने यूजर्स को कई शानदार पोस्टपेड प्लान ऑफर कर रहा है, लेकिन आज हम आपको जियो के दो सबसे धांसू फैमिली पोस्टपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान में आपको तीन ऐड-ऑन फैमिली सिम के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा और फ्री कॉलिंग मिलेगी। खास बात है कि इनमें से एक प्लान में कंपनी नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो का भी फ्री ऐक्सेस दे रही है। आइए डीटेल में जानते हैं जियो के इन दोनों प्लान के बारे में।
ये भी पढ़ें– Gold Import में आई बड़ी गिरावट, जानिए किस देश से सबसे ज्यादा सोना खरीदता है भारत
जियो का 449 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान
कंपनी इस प्लान में तीन ऐड ऑन फैमिली सिम ऑफर कर रही है। इंटरनेट यूज करने के लिए फोन में 75जीबी डेटा दिया जा रहा है। फैमिली सिम को कंपनी इस प्लान में हर महीने 5जीबी अडिशनल डेटा दे रही है। इसमें आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस और देशभर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। प्लान में कंपनी जियो टीवी और जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस ऑफर कर रही है।
ये भी पढ़ें– कानपुर में रेल हादसा, साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरे, रेलवे ने जारी किया हेल्पनंबर नंबर
जियो का 749 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान
कंपनी इस प्लान में भी तीन ऐड-ऑन सिम ऑफर कर रही है। इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 100जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में फैमिली सिम को हर महीने 5जीबी अडिशनल डेटा भी दिया जा रहा है। यह प्लान एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी देता है। इसमें कंपनी हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी दे रही है। प्लान में देशभर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है।
जियो के इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को जियो सिनेमा, अमेजन प्राइम लाइट और जियो सिनेमा के साथ जियो टीवी का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा। ध्यान रहे कि इन दोनों प्लान में कंपनी जियो सिनेमा का नॉर्मल सब्सक्रिप्शन दे रही है। इसके प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे। साथ ही प्लान्स में ऑफर किए जा रहे अडिशनल सिम का मंथली चार्ज 150 रुपये है।